मैनपुरी ::फनाले की टूटी पुलिया व दूसरी तरफ नाले में उग गई घास बारिस में होगी दिक्कत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी ::फनाले की टूटी पुलिया व दूसरी तरफ नाले में उग गई घास बारिस में होगी दिक्कत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

मैनपुरी : * ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)


मैनपुरी ::फनाले की टूटी पुलिया व दूसरी तरफ नाले में उग गई घास बारिस में होगी दिक्कत

फनाले की टूटी पुलिया व दूसरी तरफ नाले में उग गई घास बारिस में होगी दिक्कत रामनगर ग्राम पंचायत जवापुर के गलियों में पानी निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन कई महीनों से नाले की सफाई नहीं हुई है। इसके चलते नाला पूरी तरह जाम हो चुका है। किशनी विकासखंड के ग्राम पंचायत जवापुर  स्वच्छता अभियान कागजों में सीमट कर रह गई है। साफ-सफाई के अभाव में नाला पूरी तरह से गंदगी व कचरों से जाम पड़ा हुआ है,  इससे बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। आसपास के लोगों ने बताया कि नाले की सफाई कई महीनों से नहीं हुई है। इसके चलते नाला पूरी तरह जाम हो चुका है।अब उस इस नाले में घास उग गई  इस स्थिति से ग्राम प्रधान  भली भांति वाकिफ है। बारिस का पानी जाएगा घरों में इसके बाद भी ग्राम प्रधान महेश शाक्य के उदासीन के चलते ग्राम में कई तरह के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।गांव के गलियों में बनाए गए  पक्का  नाले गंदगी के चलते अब दिखाई भी नहीं दे रहा है। इससे साफ-सफाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। की अगर बारिस होगी तो पानी कहा जायेगा स्थानीय लोगो का कहना है कि नाले के आगे बने तालाब तक सफाई हो जाय तो बारिस होने पर नाले का गंदा पानी  घरों में नहीं  जाएगा  कई माह बीत जाने  के बाद भी प्रधान कर रहे अनदेखी, संजू शाक्य, जयचंद्र पाल, सुनील सक्सेना,पप्पू,राजू सक्सेना,मेहरवान सिंह वालेस शाक्य।


मैनपुरी : * ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!