बलरामपुर :यहाँ डॉक्टर की कुर्सी रहती खाली, कैसे हो सेहत की रखवाली सीएचसी तुलसीपुर में मरीजों को नहीं नसीब है मुफ्त जाँच व इलाज, गायब कर्मियों पर नहीं लग रहा लगाम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर :यहाँ डॉक्टर की कुर्सी रहती खाली, कैसे हो सेहत की रखवाली सीएचसी तुलसीपुर में मरीजों को नहीं नसीब है मुफ्त जाँच व इलाज, गायब कर्मियों पर नहीं लग रहा लगाम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर: ( बी०पी० बौद्ध जिला ब्यूरो चीफ )


बलरामपुर :यहाँ डॉक्टर की कुर्सी रहती खाली, कैसे हो सेहत की रखवाली सीएचसी तुलसीपुर में मरीजों को नहीं नसीब है मुफ्त जाँच व इलाज, गायब कर्मियों पर नहीं लग रहा लगाम

बलरामपुर: (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद में मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहें हैं। लेकिन हालत सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर इसकी बानगी है। सीएचसी में मरीजों को अक्सर चिकित्सक की कुर्सी खाली मिलती है। बाहरी दवाएं लिखना व बाहर से जाँच करवाना तो यहां के चिकित्सकों व कर्मियों की कार्यशैली में शुमार हो चुका है। ऐसे में एक रुपये के पर्चे पर इलाज कराने की मरीजों की आस यहाँ दम तोड़ देती है। बाहरी जाँच व दवाओं का पर्चा पाते ही मरीजों का दर्द बढ़ जाता है।
दृश्य-1: समय 11:20 बजे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० अशोक की कुर्सी खाली मिली। मरीज और तीमारदार डॉक्टर को न पाकर मायूस होकर लौट रहे थे। लक्ष्मी ने बताया कि उनके बेटे को दस्त आ रहा है। डॉक्टर नहीं हैं। इसलिए अब निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ेगा। इसी तरह बब्लू व रोली ने अपने बच्चे की दवा कराने आये थे। डॉक्टर के न होने पर उन्हें भी मायूस होकर लौटना पड़ा।
दृश्य-2: समय 11:30 बजे। डॉक्टर को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन पर्ची बनाने वाला कर्मी नदारद रहा। इससे लोगों को काफी देर तक पर्चा काउन्टर पर इन्तजार करना पड़ा। सभी लोग पर्ची बनाने वाले कर्मी के बारे में पता कर रहे थे। एक व्यक्ति ने बताया कि अभी पर्चा बना रहा था, कर्मी कहीं चला गया है।
दृश्य-3: समय 11:35 बजे। एक्सरे रूम में भी कर्मी गायब था। एक्सरे कराने आए मरीज देखकर लौट रहे थे। कुछ मरीज अस्पताल के सामने स्थित डायग्नोसिस सेन्टर पर एक्सरे कराने जा रहे थे। मधू व सूरज प्रसाद एक्स-रे टेक्नीशियन के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी कर रहे थे।
दृश्य-4: समय 11:40 बजे। पुराने अस्पताल परिसर में कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लेकिन उनमें से अधिकांश लोगों के चेहरे पर न तो मास्क था और न ही शारीरक दूरी का पालन हो रहा था। 90 लोगों को टीका लगाया जा चुका था।
लिया जाएगा स्पष्टीकरण:
चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुमन्त सिंह चौहान का कहना है कि डा० अशोक दुर्घटना के कारण ओपीडी में नहीं हैं। डा० इकबाल की संविदा समाप्त हो गई है। अन्य कर्मियों के गायब रहने के बारे में स्पष्टीकरण लिया जाएगा।


 बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!