बांकेगंज *:* ग्राम पंचायत 22 प्रधानों की बैठक है ग्राम स्वराज माध्यम से वर्चुअल मीटिंग आयोजन

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बांकेगंज *:* ( मोहम्मद सईद – ब्यूरो रिपोर्ट):
बांकेगंज *:* ग्राम पंचायत 22 प्रधानों की बैठक है ग्राम स्वराज माध्यम से वर्चुअल मीटिंग आयोजन
बांकेगंज गोला खीरी ग्राम पंचायत जलालपुर में आज लगभग 22 प्रधानों की बैठक है ग्राम स्वराज माध्यम से वर्चुअल मीटिंग आयोजन किया गया है जिसमें कार्यक्रम आयोजित किया गया है ग्राम स्वराज प्रधान द्वारा कराया गया है विडियो कन्फ्रान के द्वारा प्रधानों की मोबाइल कॉन्फ्रेंस बात हुए जिसमें सारे प्रधानों ने अपने बात व समस्या अधिकारियों को बताइए गांव का जो भी विकास कार्य चालू कराने को कहा गया है जलालपुर प्रधान पति अल्ताफ अंसारी भूढ़ वारा प्रधान मेहरून्निसा पुत्र आसिफ अली व कई ग्राम पंचायतों के प्रधान व प्रधान पति सभी लोग उपस्थित थे।
मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |