जनपद के महराजगंज तराई क्षेत्र के नहर में बाढ़ का पानी आ जाने से अस्पताल व ब्लॉक में जलभराव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)
बलरामपुर नहर के बाढ़ से अस्पताल व ब्लॉक में जलभराव
जनपद के महराजगंज तराई क्षेत्र के नहर में बाढ़ का पानी आ जाने से अस्पताल व ब्लॉक में जलभराव
नहर के बाढ़ से अस्पताल व ब्लॉक में जलभराव जनपद के महराजगंज तराई क्षेत्र के नहर में बाढ़ का पानी आ जाने से अस्पताल व ब्लॉक में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।नहर में बाढ़ का पानी आने से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज तराई व ब्लॉक मुख्यालय कौवापुर के परिसर में जलभराव की समस्या हो गई है। डॉ० सुहेल खां ने बताया कि पहाड़ों पर हुई बारिश से खरझार पहाड़ी नाले में बाढ़ का पानी आकर नहर में भर गया। जिसका पानी अस्पताल व ब्लॉक परिसर में आ गया। निचले इलाके में भवन होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।अस्पताल परिसर में जलभराव होने से मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ-साथ अस्पताल मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहरीले जानवर भी अस्पताल परिसर में आ गए हैं। अस्पताल व ब्लॉक परिवार के लोगों ने प्रशासन से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। तुलसीपुर एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों से बात करके समस्या दूर कराई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |