थाना फूलबेहड़ चौकी सुन्दरवल के अंतर्गत ग्राम मौजमाबाद में भेड़िए का आतंक फैला हुआ है
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह - ब्यूरो रिपोर्ट)
थाना फूलबेहड़ चौकी सुन्दरवल के अंतर्गत ग्राम मौजमाबाद में भेड़िए का आतंक फैला हुआ है
थाना फूलबेहड़ चौकी सुन्दरवल के अंतर्गत ग्राम मौजमाबाद में भेड़िए का आतंक फैला हुआ है अभी कुछ पाच दिन पहले 9 माह की बच्ची को और एक बकरीउठा ले गया था गांव के कुछ लोगो के द्वरा दिन में गन्ने के खेत मे देखा और रात में भी गांव में देखा गया लेकिन उसका पता नही चल पाया औऱ आज 31 जुलाई को सुन्दरवल चौकी प्रभारी व मय हमराही सहित औऱ साथ मे गांव के लोग आज मौजमाबाद देवरिया सुन्दरवल हक़ीमपुरवा करहिया फार्म आज चौकी प्रभारी लोकेश सिंह राणा सभी गन्नो के खेत मे घुसकर व पास पड़ोस के झाड़ियों में बागों में सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई भेड़िये का पता नही चल पाया अभियान व प्रयास जारी है जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा अगर भेड़िया जंगल मे न भाग गया हो जिन लोगों ने भेड़िए को देखा है उनका नाम हीरो पुत्र मालती प्रसाद माया देवी व माया देवी का लड़का व अजोधी प्रसाद गांव के तमाम लोगों के ने देखा है चौकी प्रभारी लोकेश सिंह राणा वा हमराही हो सहित सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |