मैनपुरी शासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय कार्य तीन वर्ष में भी नहीं हुआ पूरा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 मैनपुरी शासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय कार्य तीन वर्ष में भी नहीं हुआ पूरा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
मैनपुरी : ( सुजाउददीन ​- ब्यूरो रिपोर्ट)


                               मैनपुरी शासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय कार्य तीन वर्ष में भी नहीं हुआ पूरा

कुसमरा मैनपुरी कुसमरा। ग्राम पंचायत जवापुर में शासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव पास हुआ। तीन सालों से ये शौचालय पूरा नही हो सका। अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी भूल गये। बारिश होने पर शौचालय के लिए बनाया गया गड्ढा में भरा पानी हो सकता कोई हादसा नही कोई जिम्मेदार। ग्राम पंचायत जवापुर में सार्वजनिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव तीन साल पहले पास हुआ। जिसके बाद ग्राम प्रधान बदल जाने के बाद भी शौचालय निर्माण पूरा नही हो सका। सार्वजनिक शौचालय के लिए बनाए गये टैंक के गड्डे खोदकर खुला छोड़ दिया गया। अब बारिश में उसमे पानी भर जाने से गड्ढा पता नही चल पा रहा। टैंक के लिए खोद कर छोड़े गए गड्ढे हादसे को दावत दे रहे है। इस दिशा में न तो ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी। वही ग्रामीण दिनेश कुमार ने बताया कि शौचालयों के निर्माण में बरती गई अनियमितता के बारे में ग्रामीणों ने खुद घटिया किस्म की सामग्री से तैयार हो रहा शौचालय निर्माण की बात कही। वही ग्रामीण राजकुमार, केशव, रामप्रसाद आदि ने बताया कि गांव के 45 प्रतिशत व्यक्ति खुले में शौच जाता है। जबकि ग्राम प्रधान ने गांव ओडीएफ घोषित कर दिया। जिसके बाद भी गांव खुले में शौच जा रहा है। कैसे होगा गांव खुले में शौच के मुक्त जब जिम्मेदार ही कोई ध्यान नही दे रहे। ग्राम प्रधान महेशस शाक्य से जब टैंक के लिए खोदे गये गड्डे के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति के टैक्टर से वो टूट गया जल्द ही गड्ढा बन्द कराया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!