गोला डीआईओएस ने राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य संग की बैठक, विद्यालय खोलने, नामांकन बढ़ाने पर हुआ मंथन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोला डीआईओएस ने राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य संग की बैठक, विद्यालय खोलने, नामांकन बढ़ाने पर हुआ मंथन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोला : (मोहम्मद सईद – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोला डीआईओएस ने राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य संग की बैठक, विद्यालय खोलने, नामांकन बढ़ाने पर हुआ मंथन

डीआईओएस ने राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य संग की बैठक, विद्यालय खोलने, नामांकन बढ़ाने पर हुआ मंथन मिशन पहचान के तहत विद्यालयों में कराएं रचनात्मक, कलात्मक व सांस्कृतिक गतिविधियां विशेष प्रयासों से 31 अगस्त तक नामांकन के लक्ष्यों को पूरा करें प्रधानाचार्य : डीआईओएस लखीमपुर खीरी 03 अगस्त 2021 : मंगलवार को डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने ज़िले के सभी राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की, प्रधानाचार्य से सुझाव प्राप्त किए। डीआईओएस ने 15 अगस्त से पठन-पाठन हेतु विद्यालयों को भौतिक रूप से खोले जाने हेतु सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम का आयोजन करायें। 16 अगस्त से कक्षा 09, 10, 11 व 12 के विद्यार्थियों हेतु भौतिक रूप से पठन-पाठन हेतु विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जाये। विगत वर्ष की तुलना में जिन विद्यालयों में नामांकन कम है, उन्हें विशेष प्रयास कर 31 अगस्त तक नामांकन का लक्ष्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। डीआईओएस ने विद्यालय खुलने पर “मिशन पहचान” के तहत संचालित विविध कार्यक्रमों आज का सुविचार, प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा आज की ताजा खबर पढा जाना, प्रत्येक माह में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर मासिक मूल्यांकन, बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु प्रत्येक शनिवार को बच्चों की रूचि के अनुसार नृत्य, नाटक, चित्र कला, मूक अभिनय, गायन, निबन्ध लेखन, क्विज, वाद विद, खेल-कूद इत्यादि गतिविधियों को शामिल कर फन-डे का आयोजन किया जाय। उक्त बैठक में वित एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रविकान्त सिंह ने वेतन एवं शुल्क पर अपने विचार रखे।सहायक लेखा अधिकारी रमसा ने विलयों में संचालित योजनाओं पर चर्चा की। कार्यालय कर्मी उमाकान्त मिश्र, अभय कुमार अगिनोहत्री ने पटल से सम्बन्धित सूचनाओं के संदर्भ में वार्ता की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!