अयोध्या पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


                                       अयोध्या पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना को0नगर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद, जनपद अयोध्या आज दिनांक 04.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री सुरेश पाण्डेय मय हमराह फोर्स के बिनावर देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर होकर गुदड़ी चौराहा पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी कि एक मो0सा0 पर सवार दो व्यक्ति धारा रोड की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को धक्का देकर धारा रोड की तरफ भागने लगे संदिग्ध प्रतीत होने पर मुझ प्रभारी निरीक्षक व हमराहियान के साथ पीछा किया गया तथा सीसीआर के माध्यम से आस पास के थाने व चौकियों को सूचना दी गयी पीछा करने पर अफीम कोठी के पास पहुंचने पर संदिग्धों ने पुलिस पर फायर करने लगे पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करने पर समय करीब 03.45 बजे सुबह एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम रोहित दूबे पुत्र बब्बन प्रसाद दूबे नि0 पूरे निहाल सिंह का पुरवा ढेसरूआ थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर बताया तथा जिसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर एक जिन्दा कारतूस 12 बोर एक खोखा कारतूस 12 बोर व चोरी की अपाची लाल रंग की रजि0 नं0 UP51 AE 4288 जो कोतवाली नगर अयोध्या के मु0अ0सं0 505/21 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित है दूसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर नदी के तरफ भाग गया गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम सत्यम प्रजापति पुत्र रामअक्षैवर नि0 उमरभार जियापुर थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर है। उक्त दोनो अपराधी मु0अ0सं0 321/21 धारा 79/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना को0नगर अयोध्या में वांछित अभियुक्त एवं पुरस्कार घोषित अपराधी भी है। रोहित दुबे पुत्र स्व0 बब्बन प्रसाद दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पूरे निहाल सिंह का पुरवा थाना कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर का आपराधिक इतिहास 1…147/21 धारा 41/411/419/420/467/468/471IPC थाना हैदरगंज, अयोध्या 2…152/19 धारा 3/8गोवध नि0 अधि0 व 11पशु क्रूरता अधिनियम थाना हैदरगंज 3…388/21धारा 379/411आईपीसी थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर से भैंस चोरी में 4…349/21 धारा 379/411IPC थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर से पिकप चोरी में 5… 11/20 धारा 379/411IPC थाना हैदरगंज अयोध्या से पिकप चोरी में।बरामदगी – लाल रंग की अपाचे up51AE4288, एक तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 12 बोर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!