5 अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकानों पर आयोजित होगा अन्न महोत्सव। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

5 अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकानों पर आयोजित होगा अन्न महोत्सव।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अमेठी : (रमेश कुमार- ब्यूरो रिपोर्ट  )


5 अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकानों पर आयोजित होगा अन्न महोत्सव।

अमेठी 04 अगस्त 2021, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा/जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित अन्य अधिकारियों के साथ 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव मनाये जाने की तैयारियों तथा विकास/निर्माण कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अन्न महोत्सव को लेकर नोडल अधिकारी में सभी राशन की दुकानों पर कार्यक्रम को लेकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही सभी दुकानों पर मा0 प्रधानमंत्रीजी व मा0 मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण को लेकर टेलीविजन सेट की व्यवस्था, लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था, बैग की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी राशन वितरण की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तथा लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राशन वितरण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार निशुल्क राशन के साथ निशुल्क बैग भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए गोवंश संरक्षण, टीकाकरण की प्रगति, आक्सीजन प्लांट की स्थापना की स्थिति, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड तथा गोल्डन कार्ड से उपचारित व्यक्तियों की जानकारी, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन के निर्माण की स्थिति, कायाकल्प योजना, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गेहूं खरीद के भुगतान सहित अन्य कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने सांसद निधि से कराए जा रहे कार्यों तथा 50 लाख से अधिक लागत के अपूर्ण एवं अधूरी परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायतों में केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि तथा उसके व्यय के संबंध में जानकारी लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी तथा लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों को दिया जाए साथ ही विकास कार्यक्रमों की प्रगति में तेजी लाते हुए जन समस्याओं को भी समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामसनेही वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -स्टेट ब्यूरो रमेश कुमार अमेठी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!