समस्तीपुर पानी भरा पांडे पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के लिए चर्चित ताजपुर मनरेगा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर पानी भरा पांडे पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के लिए चर्चित ताजपुर मनरेगा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट  )



        समस्तीपुर पानी भरा पांडे पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के लिए चर्चित ताजपुर मनरेगा

एक ही परिवार में तीन लोगों को पशुशेड का लाभ, बना एक भी नहीं :- सुरेन्द्र पानी भरा पांडे पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के लिए चर्चित ताजपुर मनरेगा एक बार फिर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम से 75-75 हजार रूपये फर्जीवाड़ा करने एवं लाभुक के जानकारी के बिना उनके नाम से रूपये उठा लेने को लेकर चर्चा में है. नून नदी में पानी भरा है जबकी मिट्टी कटाई, भराई के नाम पर भी भुगतान हो गया है। मामला गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड-6 का है. स्थानीय निवासी लक्ष्मण दास (योजना सं०-0518006002/ IF/20468306) एवं उनके दो पुत्र अशोक कुमार (0518006002/IF/20468302)एवं राजू रमण बिहारी (0518006002/IF/20468304) को पशुशेड का लाभुक बनाया गया है जबकी एक भी पशुशेड नहीं बना है. सरसौना पंचायत में ही वार्ड-01, 02,10,11 में मिट्टी भराई के नाम पर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। ताजपुर के मोतीपुर वार्ड-7 निवासी परमेश्वर प्रसाद सिंह को पता भी नहीं है जबकी उनके नाम से पशुशेड का भुगतान हो गया. कोठिया में तो सबसे अधिक 3 सौ से अधिक पशुशेड के नाम पर करोड़ों रूपये फर्जीवाड़ा करने की सूचना है. ऐसे ही अनकों मामले बंगरा, माधोपुर दिघरूआ आदि पंचायतों में है। इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, पीटीए, जेई समेत दलाल। बिचौलिया, ट्रेडर्स को मिलाकर लेबर, मेटेरियल आदि के नाम पर करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. योजनाओं की जांच, स्थल निरिक्षण, ग्रामीणों से पूछताछ से सारे फर्जीवाड़े पकड़े जा सकते हैं. माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा ने कहा है कि प्रथम चरण में मीडिया एवं जनता की अदालत में कागजात समेत लूट को सबूत के साथ बताया गया है. दूसरे चरण में मनरेगा कार्यालय का घेराव कर सारे मामले कार्यालय को हस्तगत कराए गये है. इसके बाबजूद यदि पीओ कारबाई नहीं करते हैं तो 15 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन शुरू किया जाएगा.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!