बलरामपुर मॉर्डन बालिका इण्टर कालेज के सभागार में तथागत बुद्ध के उपदेशों की सार्थकता पर संगोष्ठी आयोजित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर मॉर्डन बालिका इण्टर कालेज के सभागार में तथागत बुद्ध के उपदेशों की सार्थकता पर संगोष्ठी आयोजित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट  )



           बलरामपुर मॉर्डन बालिका इण्टर कालेज के सभागार में तथागत बुद्ध के उपदेशों की सार्थकता पर संगोष्ठी आयोजित

मॉर्डन बालिका इण्टर कालेज के सभागार में तथागत बुद्ध के उपदेशों की सार्थकता पर संगोष्ठी आयोजित बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) “ध्यान का अर्थ भीतर से मुस्कराना और सेवा का अर्थ है- इस मुस्कराहट को औरों तक पहुँचाना।” इससंसार में अनेक कलाएं हैं, लेकिन इन कलाओं में सबसे अच्छी कला है- दूसरों के हृदय को छू लेना। जीवन में ऐसी सोंच रखना चाहिए, जो खो जाए उसका गम नहीं, पर जो पाया वह किसी से कम नहीं।कुछ ऐसी ही सोच को लेकर चलने वाली तथागत बुद्ध की अनुयायी सामाजिक संस्था अम्बिका फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष सुधा बौद्ध हैं, जो समाज में तथागत बुद्ध के उपदेशों जन-जन तक पहुँचाकर समाज उत्थान में निरन्तर अपना योगदान दे रही हैं। अम्बिका फाउंडेशन के तहत बलरामपुर मॉर्डन बालिका इण्टर कालेज सभागार में तथागत बुद्ध के उपदेशों की सार्थकता पर विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में विभिन्न विचारधाराओं के विचार सामने आए। कार्यक्रम का आगाज फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा बौद्ध ने तथागत बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के बीच में भगवान बुद्ध के उपदेशों की सार्थकता पर विचार रखने का अवसर मिला है, जो अपने आप में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध किसी जाति, धर्म के नहीं बल्कि सर्वधर्म समभाव के प्रतीक हैं। समाज के उत्थान के लिए सदैव उन्होंने लोगों को प्रेरित किया है। आज भी उनके उपदेश समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान अभिनाश पाण्डेय ने कहा कि अम्बिका फाउंडेशन ने समाज हित में जो पहल शुरू की है, वह निश्चय ही बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के लिए दूरगामी परिणाम साबित होगा। प्रदेश का सबसे पिछड़े जिले होने के कारण इन दोनों जिलों में शिक्षा व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जो अम्बिका फाउंडेशन ने शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी संस्था ने बड़ा कार्य करने का बीड़ा उठाया। वहीं, फिल्म जगत की बड़ी हस्ती व जी टीवी पर प्रसारित होने वाले रामायण एवं संकट मोचन हनुमान में भगवान श्रीराम की भूमिका अदा करने वाले सिने अभिनेता गगन मलिक ने फाउंडेशन का ब्रांड एंबेसडर बनने का निर्णय लिया। यह अम्बिका फाउंडेशन के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश के साथ-साथ सबसे पिछड़े जिले श्रावस्ती एवं बलरामपुर के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। उनका सहयोग और मार्गदर्शन मिला तो, जिले की शिक्षा व सुरक्षा व्यवस्था की तस्वीर जरूर बदलेगी एवं जिले का पिछड़ापन का अभिशाप दूर होगा। कार्यक्रम को शिक्षक प्रशान्त तिवारी ने विशेष रूप से सहयोग देकर अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। संगोष्ठी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षिका पल्लवी पाण्डेय ने कहा कि अम्बिका फाउंडेशन का जितनी बार आभार प्रकट किया जाए, कम होगी। क्योंकि उन्होंने चौथे स्तम्भ के साथ संगोष्ठी में अपने विचार रखने का अवसर प्रदान किया है, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा होने के कारण आज हम मानिसक एवं वैचारिक रूप से काफी पिछड़े हैं। यही कारण है कि हमारे जिले का विकास नहीं हो रहा है, लेकिन अब अम्बिका फाउंडेशन ने जो अलख जगाई है, वह निश्चय ही जिले के लिए कारगर कदम होगा। अध्यापिका रजनी मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम तो बहुत होते रहे हैं, लेकिन जिले की मूलभूत समस्याओं को कभी किसी ने नहीं उठाया है।अम्बिका फाउंडेशन ने चाहे, महिला उत्पीड़न या घरेलु हिंसा बुजुर्गों की निष्काम सेवा हो या उन्हें पारिवारिक पड़ताड़ना, जरूरतमंदो की मदद करना हो या कोविड-19 में प्रवासी मजदूरों की सेवा फाउंडेशन सदैव ऐसे लोगों के लिए तत्पर रहा है। और महामारी के दौरान अपनी सेवा को दिखाया भी है। संगोष्ठी कार्यक्रम में बलरामपुर मॉर्डन बालिका इण्टर कालेज की प्रिंसिपल प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल जिले के प्रतिभाओं को हौसला मिलता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय के बोर्ड आफ ट्रस्टीज अभिनाश पाण्डेय एवं अम्बिका फाउंडेशन की फाउंडर अध्यक्ष सुधा बौद्ध को धन्यवाद देते हुए सदैव ऐसे आयोजन के लिए उनके सहयोग लेते रहने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि आज जिले को महिला उत्पीड़न, बेटी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष कार्य करना है। और इसके लिए फाउंडेशन ने जो प्रयास किया है, वह निश्चय ही जिले की महिलाओं एवं बेटियों के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होगा।कार्यक्रम में विभिन्न विचारधाराओं के विचारक ने भगवान बुद्ध के उपदेशों के सार्थकता पर अपने विचार रखते हुए संगोष्ठी को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन शिक्षक प्रशान्त तिवारी ने सभी का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपेक्षा जताई है।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!