न्यायालय में विचाराधीन मामले में दबंगों ने दलित का आशियाना उजाड़ा  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

न्यायालय में विचाराधीन मामले में दबंगों ने दलित का आशियाना उजाड़ा 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक -मुकेश भारती : सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट  )


न्यायालय में विचाराधीन मामले में दबंगों ने दलित का आशियाना उजाड़ा चकनाली की जगह को छोड़ कास्तकारी में दबंग करा रहे हैं रोड निर्माण

सलेमगढ़/कुशीनगर-:भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों व दलितों को न्याय मिलना इतना आसान नहीं है क्योंकि ये लोग पैरवी व प्रभुत्व के अभाव में इनका अपना सम्पति की रक्षा व देखभाल करने में असफल साबित हो रहे हैं। इनकी सुनने वाला कोई नहीं है इनका साथ ना प्रशासन दे रहा है और न ही कोई राजनेता आखिर ये सब जाये तो जाये कहा मामला कसया थाने के अंर्तगत पीड़ित चंद्रशेखर प्रसाद पुत्र छट्ठू प्रसाद वार्ड संख्या 2 शहीद भगत सिंह नगर (अनिरुघवा खनुआ टोला) कुशीनगर का जहाँ पर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी कसया को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है


न्यायालय में विचाराधीन मामले में दबंगों ने दलित का आशियाना उजाड़ा चकनाली की जगह को छोड़ कास्तकारी में दबंग करा रहे हैं रोड निर्माण

पीड़ित चंद्रशेखर प्रसाद पुत्र छट्ठू प्रसाद वार्ड संख्या 2 शहीद भगत सिंह नगर (अनिरुघवा खनुआ टोला) कुशीनगर का पीड़ित के दिए गए शिकायती पत्र में उसने बताया है कि आ रा नम्बर 174 रकबा 2180 हे कृषि भूमि हैं जिसपर प्राथी अपनी जीवनयापन करने के लिए चारा मशीन व डेहरी चूल्हा व गाय रखकर उसकी देखभाल कर रहा हूँ। उसने बताया कि हमारी जमीन के उत्तर दिशा में चकनाली है। उक्त जमीन पर अंशुमानि त्रिपाठी व कन्हैया आदि जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं जिसके संबंध में दीवानी का मुकदमा न 522/2020 चंद्रशेखर बनाम अंशुमानि आदि सिविल जज जु डी कसया जिला कुशीनगर के न्यायलय में विचाराधीन है।मिर्जा वकील वेग व कन्हैया व जोगिंदर, पुत्र सीता ये लोग एक गोल बनाकर साजिश के तहत लाठी डंडे से हम प्राथी के ऊपर हमला कर दिया व मुझे व पत्नी को मारने पीटने लगे व जातिसूचक शब्द से गली गलौज देने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे व मेरा घर उजाड़ कर फेंक दिए व बताये की अपना सामान लेकर भाग जाओ नही तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अतः मुझे न्याय दिलाने की मदद की जाये अन्यथा मुझे मजबूर होकर अनशन करना पड़ेगा।


जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!