अयोध्या ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उ०प्र०)के तत्वाधान  बीकापुर तहसील स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उ०प्र०)के तत्वाधान  बीकापुर तहसील स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )



अयोध्या ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उ०प्र०)के तत्वाधान  बीकापुर तहसील स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उ०प्र०)के तत्वाधान में जनपद अयोध्या के बीकापुर तहसील स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न ग्रा.प.ए.के द्वारा वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा जिसमें तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन बीकापुर तहसील बार एसोसिएशन के लोहिया सभागार में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बदलते परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका पर गहन विचार विमर्श के चर्चा के दौरान वक्ताओं ने अपनी अपनी बात समस्या और समाधान पर विस्तार से चर्चा किया। समारोह के मुख्य अतिथि पवन कुमार गुप्ता तहसीलदार बीकापुर तथा सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने समारोह का आयोजन तहसील के सम्मानित पत्रकार साथियों द्वारा किया गया। जिसका संचालन एड्वोकेट आबाद अहमद ने किया। तहसीलदार बीकापुर पवन कुमार गुप्ता द्वारा सम्मेलन में कहा कि बदलते परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत ही अहम व महत्वपूर्ण है। पत्रकारिता का क्षेत्र में बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। अन्य पत्रकारों की तरह सुविधा इन्हे भी मिलनी चाहिए। तहसील दार द्वारा आस्वास्थ किया गया जहां पर तहसील प्रशासन की भूमिका की जरूरत होगी वहां हम आपके साथ है। पत्रकारों की भूमिका सकारात्मक सोच की होना चाहिए।पत्रकारिता एक एैसा छेत्र है ,जहा पछ नही होता सिर्फ निष्पछ होता है,जिसका ख्याल हमेशा पत्रकारगणों को रखना चाहिए देव बक्श वर्मा जिला अध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि बदलते परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। ग्रामीण अंचल में रहने वाले जनता की आवाज को ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकार उठाता है ग्रामीण जनता के सुख दुख का साथी होता है। पीड़ितों की मदद करता है। बेसहारो का सहारा एवं दीपक बनकर कार्य करता है। जनता के सुख दुख में शामिल रहता है। जनता के काम पुलिस प्रशासन से फंसे काम, वाहन पकड़े जाने पर, किसी के बीमार होने पर, बच्चों के दाखिला न होने पर, कोई कहीं फंसता है फंसाता है तो या किसी को कोई पीड़ा होती है तो सबसे पहले ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को फोन करता है। तलाशता है। अपनी पीड़ा बताता है। और ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार समाज सेवा के रूप में उसकी मदद करते हुए आवाज उठाने का कार्य करता है। इस प्रकार तमाम ऐसे काम है कि पत्रकार हर समय सेवा देने को तैयार रहते है।और करते भी है,जो निस्वार्थ भाव से करते है,यद्यपि वर्तमान समय में पत्रकारिता समाज सेवा के बजाय व्यवसाय का रूप धारण कर लिया है किंतु उसके बावजूद भी ग्रामीण पत्रकार समाज सेवा के रूप में जुटे हैं। ग्रामीण पत्रकारों की लेखनी सदैव सकारात्मक रूप से चलती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को मानदेय, ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन करने, प्रदेश की मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकारों की भागीदारी करने, तहसील, ब्लॉक स्तर पर मीडिया सेंटर की स्थापना करने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने की मांग किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी समस्या की पत्रकारों के हाथ में कलम है लेकिन कालम किसी और के हाथ में है। आज जरूरत है कि हम अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अपने संगठन को मजबूत बनाएं। संगठन जितना मजबूत होगा हमारी समस्याएं उतनी ही कम होगी। एक पत्रकार की जिम्मेदारी है कि समाचार लिखते समय ध्यान देना वाली बात मुख्य है, कब, कहां, कैसे, कौन, क्यों यह बात समाचार लिखने से पहले संजोए कर रखना होगा और लिखते समय इन बातों को जरूर आनी चाहिए। अन्यथा समाचार अधूरा रह जाएगा। और किसी भी समाचार में दोनों पक्षों की बात इमानदारी निष्ठा के साथ लिखनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी समाचार पत्र के 70 % खबरें ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के द्वारा लिखी होती है। किंतु उसके बदले में ग्रामीण पत्रकारों को कोई भी सुविधा या व्यवस्था अखबार और सरकार की तरफ से नहीं मिलती है। उन्होंने मांग किया कि ग्रामीण पत्रकारों की उत्पीड़न को बंद करके शासन-प्रशासन सुविधा उपलब्ध कराई जाऩी चाहिए जिला महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा ने कहां की ग्रामीण पत्रकार की सुविधाओं और मान्यता के लिए सरकार को सरल विधि अपनाना चाहिए।डॉ दिनेश तिवारी तहसील अध्यक्ष बीकापुर ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है किंतु ग्रामीण पत्रकारों के सामने समस्याएं और चुनौतियां भी बहुत हैं। जिसका निराकरण शासन प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए। ह्रदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ने कहा की ग्रामीण पत्रकार जिस तरह से अपनी लेखनी समाज हित में जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। अपनी कलम को बिना पक्षपात ढंग से चलाते रहे। समाज सेवा करते रहे और अपनी समस्याओं के लिए सरकार को मांग पत्र देते रहे। ब्लॉक स्तर पर तहसील स्तर पर मान्यता यदि मिलगी तो संघर्ष से ही मिलेगी। श्याम नारायण पाण्डेय महामंत्री बार एसोसिएशन बीकापुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जिस तरह से समाज सेवा कर रहे हैं सरकार को उनकी समस्याओं और सुविधाओं को देना चाहिए। अवध राम यादव यादव ने कहा कि धरा बेच देंगे गगन बेच देंगे। कलम के सिपाही अगर सो गए तो, वतन के मसीहा वतन बेच देंगे। इसलिए वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत ही अहम व महत्वपूर्ण है।तहसील अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी, महामंत्री अरुण कुमार मिश्र, जिले के संगठन मंत्री के यस मिश्र, अवध राम यादव आदि ने अतिथियों को माला पहनाकर और अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।समारोह को शेख मोहम्मद इसहाक अशोक कुमार, दयाशंकर मौर्य, राजेंद्र पाठक धर्मेंद्र वर्मा बुकू सिंह,आदि ने संबोधित किया उक्त अवसर पर संदीप मिश्रा कुमकुम भारती ,धरणीधर तिवारी ह्रदय नारायण मिश्र, डाँ०मनोज यादव, लक्ष्मी सिंह, दीपक कुमार, अरुण कुमार मिश्र, पवन कुमार मिश्रा, राकेश तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्र, महेंद्र उपाध्याय, गुलशन सिद्दीकी, फूलचन्द्र मनु श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, राहुल शर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, विवेक तिवारी, बृजेश,पवन यादव,पवन पांडेय, हरिओम पांडे, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह,दीपक कुमार, शेषमणि पांडे, धर्मेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, शेषराम,रवि,अवध राम,ओम प्रकाश, दयाशंकर, आदि बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे। सम्मेलन को सफल बनाने में डॉ दिनेश तिवारी,अरुण कुमार मिश्रा और कृष्ण सिंगार मिश्रा की भूमिका अहम रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!