गोण्डा हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोण्डा हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोण्डा : (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


                                  गोण्डा नवाबगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-गोरखपुर मार्ग
    गोण्डा हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो

नवाबगंज थाना अंतर्गत खड़े ट्रक में भिड़ी बस दो की मौत, 11 घायल। गोण्डा नवाबगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-गोरखपुर मार्ग पर रविवार सुबह महेशपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस टकरा गयी। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अयोध्या में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने का हिस्सा उड़ गए। नवाबगंज थाना अंतर्गत सरयू पुल के समीप स्थित होटल के सामने गिट्टी लदे खड़े ट्रक के पीछे दिल्ली से बिहार जा रही मजदूरों से भरी दो मंजिला प्राइवेट बस टकरा गई। बस की रफ्तार काफी तेज थी जिससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला। बस्ती के हरैया थाने के खोरकुंवरि गांव निवासी श्याम नरायन सिंह व बिहार के बैशाली जिले के चेहराकला के मेमन कुमार की मौके पर मौत हो गयी। 11 लोग घायल हो गए। घायलों के नाम: सरयू पार हुई दुर्घटना के बाद घायलों को अयोध्या लाया गया। जिला अस्पताल में भर्ती मनोज कुमार (43) पुत्र स्व. बलेश्वर यादव बलुआ थाना लवकी मधुबनी बिहार, फूलो पासवान (60) पत्नी कीसो पासवान सहरसा बिहार, मुन्नी (35) पत्नी रामदेवराम निवासी सुंदरपुर सिओल बिहार, कमलेश यादव (22) पुत्र गंगा प्रसाद सनानपट्टी मधुबनी बिहार, ज्योतीश कुमार यादव (17) पुत्र मंटू यादव भकड़ी बिहारीगंज मध्यपुरा बिहार, दिनेश पासवान (60) पुत्र खट्टर पासवान निवासी बालमाहन फूलप्राश मधुबनी, रामदेव (33) पुत्र भकरैच निवासी सुंदरपुर सुडौल बिहार, मंटू यादव (40) पुत्र घनश्याम निवासी किशुनगंज मध्यपुरा बिहार शामिल हैं।


जितेन्द्र कुमार
जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा
मोबाइल नंबर 9919263925

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!