रामपुर गांधी समाधि पर आजादी का अमृत महोत्सव – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रामपुर गांधी समाधि पर आजादी का अमृत महोत्सव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
रामपुर: (सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )



                       रामपुर गांधी समाधि पर आजादी का अमृत महोत्सव
रामपुर दिनांक -09 अगस्त 2021 गांधी समाधि पर आजादी का अमृत महोत्सव– काकोरी कांड 9 अगस्त 1925 को सहारनपुर से लखनऊ जा रही 8 डाउन पैसेंजर ट्रेन को काकोरी और आलमनगर स्टेशनों के मध्य ग्राम बाज नगर के पास हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारियों ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी के नेतृत्व में चंद्रशेखरआजाद ,अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, सचीन्द्र नाथ बक्शी, मुकुंदी लाल गुप्त, बनवारी लाल, मुरारी लाल, केशव चक्रवर्ती और मन्मथनाथ गुप्त ने मिलकर ट्रेन को रोक लिया और सरकारी खजाना लूट लिया । सभी क्रांतिकारी भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तथा अंग्रेजी हुकूमत को ललकारते हुए वहां से निकल गये। बाद में सरकार ने इसे काकोरी षड्यंत्र केस नाम देकर लखनऊ के रिंग थिएटर ( लखनऊ जीपीओ) में इसका मुकदमा चलाया जिसमें पूर्व की कुछ घटनाओं को भी शामिल करते हुए अनेक नवयुवक क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया। जस्टिस हैमिल्टन ने सभी क्रांतिकारियों को दंड सुनाया जिसमें आजन्म कारावास सहित कई वर्षों के यातनापूर्ण दंड थे। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी , ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजी पुलिस की पकड़ में नहीं आए और बाद में अंग्रेजों से युद्ध करते हुए 27 फरवरी 1931 को स्वयं अपनी गोली से वीरगति को प्राप्त हुए। इन क्रांतिकारियों को नमन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!