समस्तीपुर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन भारत बचाओ आंदोलन के सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन भारत बचाओ आंदोलन के सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए
समस्तीपुर बी.एस.एस.आर. यूनियन इकाई ने “भारत बचाओ आंदोलन” सत्याग्रह में अपनी भागीदारी और जनता तथा अपने सदस्यों के मांग के साथ आंदोलन में शामिल हुए। इस सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से बी.एस.एस.आर. यूनियन तथा एफ. एम. आर. ए. आई. के सदस्यों ने अपनी निम्न मांगों को बुलंद किया l मांग 1. श्रमिक विरोधी श्रम संहिता अभिलंब भारत सरकार वापस ले l 2. अधिकांश दवा प्रतिनिधि किसान पुत्र है , इसलिए किसानों के हित में किसान विरोधी तीनों काला कृषि कानून वापस ले l3. आयकर से नीचे आने वाले श्रमिकों को ₹7000 प्रतिमाह जीवन यापन के लिए दिया जाए l 4. भुखमरी और गरीबी से शिकार तथा बी.पी.एल. परिवारों को 10 किलो प्रति माह खाद्य अनाज सभी परिवारों को दिया जाए l5. सभी लोगों के लिए समान स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए और स्वास्थ्य सुविधाओं के निजीकरण पर रोक लगाया जाए और स्वास्थ्य सुविधा को पूर्णत: सार्वजनिक करण किया जाए l 6. सभी छात्र नौजवान और बेरोजगारों को रोजगार सुनिश्चित किया जाए l7. सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण पर अविलंब रोक लगाया जाए जैसे रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, एल.आई.सी. , विमान, HAL , वेल इत्यादि के निजीकरण पर अविलंब रोक लगाया जाए l 8. बिजली बिल अधिनियम – 2020 को अविलंब वापस लिया जाए l 9. सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए अर्थात पेंशन सुविधा इत्यादि मुहैया कराया जाए l 10. सभी दवा कंपनियों में विक्रय प्रतिनिधि अधिनियम – 1976 अर्थात एस.पी.ई. एक्ट – 1976 को लागू किया जाए l 11. किसी भी कर्मचारी पर दमन, प्रताड़ना तथा दंडित नहीं किया जाए तथा सभी विक्रय प्रतिनिधियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए l 12. दवा का दाम कम किया जाए तथा दवा पर जी.एस.टी. जीरो किया जाए और सार्वजनिक क्षेत्र के दवा कंपनियों को पुनर्जीवित किया जाए l उपरोक्त मांग को लेकर बी.एस.एस.आर. यूनियन इकाई समस्तीपुर के सदस्यों ने आज दिनांक 09.08.2021 को “सत्याग्रह आंदोलन” में शिरकत किया तथा सैकड़ों की संख्या में समस्तीपुर के दवा प्रतिनिधि शामिल थे तथा अपनी आवाज को बुलंद किया सभा का संचालन तथा अध्यक्षता पार्थो सिन्हा ने किया संबोधन बी.एस.एस.आर. यूनियन इकाई समस्तीपुर के सचिव श्याम सुंदर तथा बी.एस.एस.आर. यूनियन के संयुक्त महासचिव अनुपम कुमार ने किया l सत्याग्रह आंदोलन में मिहिर गुप्ता, हिमांशु कुमार , प्रकाश कुमार , अनिल कुमार , शशिकांत , विजय कुमार सहित सैकड़ों दवा प्रतिनिधि उपस्थित थे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |