विद्यालय की बाउंड्री वॉल में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
मैनपुरी: (सुजाउद्दीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
विद्यालय की बाउंड्री वॉल में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग।
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी की न्याय पंचायत इलाबॉस के ग्राम पंचायत पहाड़पुर में प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत के चलते घटिया सामग्री का प्रयोग कर बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है एवं सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है। बाउंड्री निर्माण में घटिया ईंट व डस्ट का प्रयोग कर ठेकेदार द्वारा मोटी कमाई की जा रही है। विद्यालय की बाउंड्री वॉल के खड़ंजे में न तो सरिया का प्रयोग किया जा रहा है और न ही पिलर बनाए गए हैं जिससे आने वाले समय में दीवार के धराशाई होने की संभावना भी है। गंभीर विषय है कि अधिकारियों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन भी इस लापरवाही के प्रति मूकदर्शक बना हुआ है। शिक्षा के मंदिर में धांधली करने का यह कोई पहला दृश्य नहीं है बल्कि जिले में आए दिन ऐसे बंदरबांट युक्त दृश्य देखने को मिलते ही रहते हैं लेकिन शिक्षा विभाग एवं विकास अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है क्योंकि उनका हिस्सा उनके पास पहुंचा दिया जाता है। मजे की बात तो यह है कि जब कोई समाज सेवी संस्था या कोई पत्रकार जब इस तरह के मुद्दों पर आवाज़ उठाने की कोशिश करता है तो अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा तरह-तरह की धमकियां देकर शांत करा दिया जाता है जिससे समाज में भ्रष्टाचार नामक दैत्य अपनी पकड़ और मजबूत बनाता चला जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |