भामाशाह सम्मान समारोह एंवम कार्यशाला का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
राजस्थान : (हरीश कुमार मेहरा – ब्यूरो रिपोर्ट )
भामाशाह सम्मान समारोह एंवम कार्यशाला का आयोजन
आज भामाशाह सम्मान समारोह एवम कार्यशाला का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर जाग्रति संघ मंडावर के बैनर तले डॉ हुकमचंद करोलिया की अध्य्क्षता में मंडावर में निजी गार्डन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गौतम बुद्ध एवम डॉ अम्बेडकर के आगेदीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में सभी का पुस्तके एवम मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।वक्ताओ ने देश एवम राज्य की वर्तमान योजनाओं एवम गतिविधियों पर प्रकाश डालकर व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अभिजीत सिंह रि. IRS चेयरमैन भरतपुर नगर निगम , श्रीमती इंद्रा बैरवा चेयरमैन नगरपालिका बांदीकुई,डॉ बी पी सिंह निदेशक MSME फरीदाबाद, भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी रामकरण बैरवा डोरका रामावतार करोलिया अध्य्क्ष MBAS,हरीसिंह पाडला, मोहनचंद कुंडारा भगवान वर्मा ASSI निदेशक DIC दौसा ,एडवोकेट बाबूलाल जयपुर, आर के वर्मा जिलाध्यक्ष बैरवा विकास संघ,पुष्पेंद्र टोडाभीम, भागचंद सरपंच गुल्लाना ,अमरसिंह मान्यापूरा, कैलाश गुरुजी, भजनलाल जी पूर्व PA हुड़ला जी ,डॉ गिरवर जी,श्यामलाल बैरवा अनंतवाडा प्रिंसीपल बिवाई, रमेश जी, परसराम समलेटी, सुरज्ञान रैसवाल,ओमप्रकाश बैरवा डायरेक्टर, ओमप्रकाश बैरवा MBAS टीम, DIKKI सदस्य सहित महुवा मंडावर के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |