समस्तीपुरएक ही परिवार में तीन की मौत बारिश में घर गिरने से मां, बेटी और नतिनी की मौत गांव में मातम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुरएक ही परिवार में तीन की मौत बारिश में घर गिरने से मां, बेटी और नतिनी की मौत गांव में मातम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : (जकी अहमद ब्यूरो रिपोर्ट )



          समस्तीपुरएक ही परिवार में तीन की मौत बारिश में घर गिरने से मां, बेटी और नतिनी की मौत गांव में मातम
एक ही परिवार में तीन की मौत,बारिश में घर गिरने से मां, बेटी और नतिनी की मौत, गांव में पसरा मातम। समस्तीपुर से बड़ी ख़बर आ रही है, जहां बीती रात लगातार बारिश होने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां घर गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत मलवे में दबकर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी गांव में धमूआ चौक के पास गुरुवार की सुबह घर गिर जाने से घर के अंदर सोये 3 लोग अंदर दब गये, जिससे मां, बेटी और नतिनी की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुरंद्र चौधरी का पूरा परिवार घर के अंदर सोया हुआ था एवं सुरेन्द्र चौधरी खुद घर के बाहर सोये हुए थे। तेज बारिश के दौरान मिट्टी का बना तीन दशक पुराना घर गिर गया। जिसके कारण अंदर सोये सुरेंद्र चौधरी की 60 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रिदर्शिनी कुमारी एवं उनकी 6 वर्षीय नातिनी आयुषी कुमारी की दर्दनाक मौत घर के गिड़ने से उनकी अंदर ही हो गई। लगातार तेज आंधी बारिश होने के कारण मिट्टी से बना हुआ यह पुराना घर जर्जर हो चुका था। इस कारण बुधवार की देर रात गिर गया और अंदर सोए लोग उसमें दब गये। जिससे उन सबकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद उजियारपुर थाना के थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इधर घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी अंचल निरीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजन को यथा सम्भव सरकारी लाभ दिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!