गोंडा जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया नवजात बालिकाओं का जन्मदिन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया नवजात बालिकाओं का जन्मदिन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य ब्यूरो रिपोर्ट )


                            गोंडा जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया नवजात बालिकाओं का जन्मदिन

जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया नवजात बालिकाओं का जन्मदिन, दिया बेबी किट मिशन शक्ति के तीसरे चरण के क्रम में बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने महिला पहुंचकर केक काटकर नवजात बच्चियों का जन्मदिन मनाया तथा उनके परिजनों को बेबी किट प्रदान किया। इस अवसर पर 40 नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट दिया गया। साथ ही केक व लड्डू से उनका मुंह मीठा कराया गया। बताते चलें कि महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एव स्वावलम्बन के लिए ’’मिशन शक्ति’’ के अन्तर्गत माह अगस्त से दिसम्बर 2021 तक विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार संबंधित विभागों द्वारा गतिविधियों कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हंै। जिसके क्रम में महिला एवं बाल किवास द्वारा मिशन शक्ति के तीसरे चरण में कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा और मां व बेटी को उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद में जन्म लेने वाली बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कर बालकों व पुरुषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपा जा रहा है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एस0 केसरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डा0 सुषमा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, परिवीक्षा अधिकारी जेपी यादव, डा0 शालू महेश, डा0 योगेन्द्र सिंह, डा0 राम लखन, सालिकराम त्रिपाठी, ज्योत्सना सिंह सहित नवजात बच्चियों की माताएं व अन्य उपस्थित रहे।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!