खीरी के ग्राम पंचायत मन्योरा में प्रधान दवरा जबरन नालियां बंद करवाने से सड़क व पार्क है जलमग्न बड़ी बीमारियां फैलने की आशंका
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
लखीमपुर खीरी : (सोने लाल- ब्यूरो रिपोर्ट )
हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें और देखे अपने आसपास की ताजा खबरे।
खीरी के ग्राम पंचायत मन्योरा में प्रधान दवरा जबरन नालियां बंद करवाने से सड़क व पार्क है जलमग्न बड़ी बीमारियां फैलने की आशंका
जनपद लखीमपुर खीरी के मन्योरा ग्राम पंचायत में नालियां बंद पड़ी है कहीं पानी का निकास नहीं है रोड और खड़ंजा पर पानी बहाया जा रहा है और साथ में अम्बेडकर पार्क भी पानी से भरा पड़ा है वहां पर नाली बनी हुई थी लगभग सात 8 साल पहले उसको प्रधान के माध्यम से बंद करवा दिया गया है मिट्टी का बांध लगा दिया गया वहां पर काफी लोगों को निकलने में परेशानी होती है गांव के लोग जब प्रधान के पास जाते है तो प्रधान जी कहते है कि उपर जाकर शिकायत करो गांव की हर रास्तों पर कीचड़ व पानी भरा हुवा है गाव में ही अम्बेडकर पार्क है ।वहा बहुत जल भराव है गांव वालों में बहुत आक्रोश ब्याप्त है मामला जाच का विषय बना हुआ है । आम जनमानस है। परेशान प्रशासन भी नहीं ले रहा है शुध ।
स्वच्छ भारत अभियान की ग्राम पंचायत मन्योरा के प्रधान द्वारा उड़ाई जा रही रही धज्जियाँ
वहा बहुत जल भराव है गांव वालों में बहुत आक्रोश ब्याप्त है मामला जाच का विषय बना हुआ है । आम जनमानस है। परेशान प्रशासन भी नहीं ले रहा है शुध ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |