गोरखपुर : ग्रामीणों ने ध्वजारोहण व मिस्ठान वितरण कर मनाया आजादी दिवस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर : ग्रामीणों ने ध्वजारोहण व मिस्ठान वितरण कर मनाया आजादी दिवस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इण्डिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दीसमाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

गोरखपुर : (अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोरखपुर : ग्रामीणों ने ध्वजारोहण व मिस्ठान वितरण कर मनाया आजादी दिवस

*गोरखपुर जनपद में जहाँ सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यायलयों व स्कूलों में तिरंगा फहराकर 75वें आजादी दिवस का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विकास खण्ड बेलघाट के ग्राम पंचायत अवरारूप के उषा देवी प्रधान अवरारूप के ग्रामीणों ने मिस्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी।मुख्य अतिथि ब्लाक पंचायत एडियो तनवीर अंसारी जी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सेल्यूट किया। साथ ही साथ अनिल कुमार वरिष्ठ समाजसेवी, और दया शंकर ने भी मुख्य अतिथि ब्लाक पंचायत एडियो तनवीर अंसारी अतिथि का साथ व सहयोग दिया। ध्वजारोहण होने के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने तिरंगे को सेल्यूट कर सामूहिक राषट्रगान किया तथा भारत देश का जयघोष व वन्देमातरम का उदघोष किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी उन क्रान्तिकारी महापुरुषों व शहीदों की कुर्बानी एवं त्याग व संघर्ष का प्रतिफल है, जो आज हम खुशहाली की जिन्दगी जी रहे हैं। परमपूज्य बाबासाहेब डा० भीमराव अम्बेडकर ने अंग्रेजी हूकूमत से बहुत सारे अधिकार देशवासियों को दिलवाया तथा देश आजाद होने के बाद उन्होंने भारत देश का संविधान बनाकर हम सभी लोगों को अधिकार देकर स्वतंत्र व सशक्त बनाया। उषा देवी ग्राम प्रधान ने उपस्थित ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम करने से उन शहीदों को याद करना है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। सुबाष् गौतम् ने बताया कि हमारा देश 15 अगस्त सन् 1947 को आजाद हुआ था। देश आजाद होने की घोषणा 14 अगस्त सन् 1947 की रात्रि 11:00 बजे की गई थी। इसलिए पूरे देश में आजादी का जश्न सुबह 15 अगस्त को मनाया गया। तभी से हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत अवरारूप के निवासी अनिल कुमार युवा समाजसेवी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी लोगों को मिस्ठान बितरित कर बधाई दिया, तथा सभी के प्रति आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया।इस 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण कार्यक्रम में दया शंकर यादव, सुभाष गौतम् विकास कुमार सन्नी कुमार अनिल कुमार प्रदीप तिवारी अवधेश भारती आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबर संकलन– अवधेश कुमार
ब्लाक रिपोटर बेलघाट गोरखपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!