लखीमपुर खीरी : युवराज़ दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी : युवराज़ दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इण्डिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दीसमाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

लखीमपुर खीरी : (सोने लाल वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी : युवराज़ दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

दिनांक 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर युवराज़ दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने नोडल अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 सुभाष चन्द्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘ प्रभात फेरी ‘ में सहभागिता कर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन किया। प्रभात फेरी में सहभागिता करने के पश्चात एन एस एस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया।इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ के कार्यक्रमों की श्रखंला एवं ‘ स्वतंत्रता दिवस ‘ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 सुभाष चन्द्रा एन एस एस स्वयंसेवकों के साथ तहसील लखीमपुर सदर के ग्राम अमकोटवा पहुँचे जहाँ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने जनपद लखीमपुर खीरी से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए आजादी के आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान के बारे में ग्रामवासियों को बताया। डॉ0 चन्द्रा ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनायें और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित करें,यही आज़ादी के सही मायने हैं और यही वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में गाँव में पढ़ने वाले कक्षा तीन से कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रतिभागी बच्चों को पेंसिल बॉक्स, कापी, पेन और फल देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गॉव की वरिष्ठ महिला श्रीमती किस्मतुन मुख्य अतिथि व सीमा ,गौरी,मोहिनी,शकीना एवं श्री मेहबूब अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन ग्राम प्रधान कुमारी अरुननिशा ने किया।

डॉ डी एन मालपानी
प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर-खीरी,उ प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!