गोरखपुर एमएमएमयूटी: प्रो. एएन तिवारी को मिला वर्ष 2020 का मालवीय आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर एमएमएमयूटी: प्रो. एएन तिवारी को मिला वर्ष 2020 का मालवीय आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


                गोरखपुर एमएमएमयूटी: प्रो. एएन तिवारी को मिला वर्ष 2020 का मालवीय आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड

एमएमएमयूटी: प्रो. एएन तिवारी को मिला वर्ष 2020 का मालवीय आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड, कई और हुए सम्मानित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. एएन तिवारी को वर्ष 2020 के मालवीय आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप कुलपति प्रो. जेपी ने उन्हें 25000 रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विश्वविद्यालय में तीस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कुलपति ने माला पहनाकर, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान पाने वालों में सुरेन्द्र श्रीवास्तव, (भंडार अधिकारी), बाल कृष्ण वाजपेई एवं संजय कुमार श्रीवास्तव (कंप्यूटर ऑपरेटर), त्रियुगी नारायण, (पंच ऑपरेटर) तथा अवध नाथ राम (मैकेनिक ग्रेड बी) शामिल रहे। सम्मानित हुए कोरोना वॉरियर इस अवसर पर कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवाओं के विभिन्न शिक्षकों और कर्मचारियों को ‘कोरोना वॉरियर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में डॉ. हरीश चंद्र, डॉ. अमित बर्नवाल, प्रदीप कांत सिंह, मनोज बालोनी, अशोक मिश्र, राहुल कुमार मिश्र, बृजनंदन प्रजापति, रामबली, शिव प्रसाद, राधे श्याम, अवनीश कुमार, राम नगीना, विंध्याचल, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, एवंराजेश्वर निषाद शामिल रहे।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग 52 कर्मचारियों को भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय महिला क्लब की अध्यक्ष सरोज पांडेय ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो बृजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिजित मिश्र ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!