फिरोजाबाद नाजायज व 04 कारतूस 315 बोर जिंदा , 04 अदद चोरी के मोबाइल व एक मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
फिरोजाबाद : ( आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )
फिरोजाबाद नाजायज व 04 कारतूस 315 बोर जिंदा , 04 अदद चोरी के मोबाइल व एक मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिराजाबाद के निर्देशन में थाना टूण्डला पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. सनी जाटव 2. शशि कपूर को 02 तमंचा 315 बोर नाजायज व 04 कारतूस 315 बोर जिंदा , 04 अदद चोरी के मोबाइल व एक मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.08.2021 को मामूर शुदा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 411/21 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 . सनी जाटव पुत्र चिरंजीलाल 2 . शशि कपूर पुत्र माधव सिंह निवासीगण ग्राम दौलतपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को पुराने बाईपास पर जे0पी0 होटल के सामने गढी छत्रपति कालोनी की ओर जाने वाले मोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर व मुकदमा उपरोक्त की घटना में चोरी गयी मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स नम्बर UP 82 D 9946 व तीन अदद मोबाइल के साथ-साथ चार अदद मोबाइल चोरी के बरामद किये गये है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0स0 415/2021 धारा 414 भादवि व मु0अ0स0 416/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 417/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल भेजा जा रहा है ।नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त– 1 . सनी जाटव पुत्र चिरंजीलाल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।2 . शशि कपूर पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।आपराधिक इतिहास सनी जाटव 1. मु0अ0सं0 411/2021 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।2. मु0अ0स0 415/2021 धारा 414 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।3. मु0अ0स0 416/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट फिरोजाबाद । आपराधिक इतिहास शशि कपूर 1. मु0अ0सं0 411/2021 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद । 2. मु0अ0स0 415/2021 धारा 414 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद । 3. मु0अ0स0 417/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट फिरोजाबाद। बरामदगी •दो अदद तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर •मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स नम्बर UP 82 D 9946•तीन अदद मोबाइल के साथ-साथ चार अदद मोबाइल चोरी के गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1.उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।2.हे0का0 654 माधव सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।3.का0 286 अजीत सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।4.का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।5.का0 931 अविलाख सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |