गोरखपुर जिले में ग्यारह साल पहले सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को जलाकर मार देने के मामले में अब जाकर कोर्ट का फैसला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर जिले में ग्यारह साल पहले सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को जलाकर मार देने के मामले में अब जाकर कोर्ट का फैसला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):( दिनांक -19 /8 /2021
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोरखपुर जिले में ग्यारह साल पहले सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को जलाकर मार देने के मामले में अब जाकर कोर्ट का फैसला 
गोरखपुर जिले में ग्यारह साल पहले सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को जलाकर मार देने के मामले में अब जाकर कोर्ट का फैसला आया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तीन में दो आरोपियों को आजीवन कारावास व 25-25 हजार के जुर्माना की सजा सुनाई है। इसके अलावा एक आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त कर दिया गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी विद्यानिवास शर्मा की पुत्री कुमारी सोनी 21 नवंबर 2010 को सुबह छह बजे नित्यक्रिया के लिए जा रही थी। रास्ते में राम सुभग शर्मा, धीरज उर्फ कमलेश व सोहन उर्फ साजन ने उसे रोक लिया।सोहन उर्फ साजन उनकी बेटी पर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। लड़की ने शोर मचाया तो आरोपित रामसुभग, धीरज उर्फ कमलेश व सोहन उर्फ साजन उसे मारने-पीटने लगे। हल्ला सुनकर वह भी पहुंचे, तब तक आरोपियों ने लड़की पर तेल डालकर जलाकर हत्या कर दी।इस मामले में सिकरीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मामले की सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग नरायन सिंह ने दो आरोपियों भटपुरवा निवासी रामसुभग शर्मा और एवं सहजनवा थाना क्षेत्र के पुंडा निवासी सोहन उर्फ साजन को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रुपया अर्थदंड दिया है। अर्थदंड अदा न करने पर अभियुक्तों को एक-एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इसके अलावा एक आरोपी धीरज उर्फ कमलेश को दोषमुक्त कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!