गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि, जिले को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि, जिले को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):( दिनांक -19 /8 /2021
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


                गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि, जिले को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड
बेसिक शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि, जिले को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड डायट प्राचार्य/बीएसए को डीएम ने प्रदान किया अवार्ड व नगद पुरस्कार बेसिक शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने प्राचार्य/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 विनय मोहन वन को प्रदान किया। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने डायट प्राचार्य/बीएसए की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद इस अवार्ड के लिए प्रदेश के चयनित 60 जनपदों में स्थान बनाना अपने आप में उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिये भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के विभिन्न घटकों जैसे जल संरक्षण, ग्रीन कैम्पस, पौधरोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सामुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर जिले के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों की सहभागिता करायी गयी। स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत पूरे भारत से 400 उच्च शिक्षण संस्थानों का चयन हुआ जिसमें डाइट गोण्डा ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। एक जिला एक कैम्पस के इस चयन में उत्तर प्रदेश के लगभग 60 उच्च शिक्षण संस्थान ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित हुए। जिला अधिकारी ने डायट द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान को योजनाबद्ध एवं समुचित तरीके से अपनाए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना को सरकारी योजना के रूप में न देखते हुए जन आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। प्राचार्य डा0 विनय मोहन वन ने स्वच्छता विषयक विभिन्न कार्यक्त्रमों एवं योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज को इन कार्यों से जोड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बावजूद बेहतर परिणामों के फलरूवरूप जिले को ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया है।इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद अन्तर्गत ग्रीन चैंपियन अवार्ड के राज्य समन्वयक अनिल कुमार दूबे, दिवाकर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। डीएम के अनुरोध पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद ने दो महाविद्यालयों में डिग्री कोर्स शुरू करने की दी सहमति मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद द्वारा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के प्रयास से जिले के दो महाविद्यालयों लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज तथा नारी ज्ञान स्थली कालेज में जल्द ही बैचर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट तथा डिजास्टर मैनेजमेंट के डिग्री कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिषद के चेयरमैन डा0 डब्लू0जी0 प्रसन्ना कुमार से डीएम ने फोन पर वार्ता कर इन कोर्स को शुरू कराने का अनुरोध किया जिस पर उनके द्वारा सहमति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन स्टडी मटेरियल तथा आवश्यकतानुसार फैकल्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!