लखीमपुर खीरी थाना फ़रधान की लापरवाही से 19 /08 /2021 से लापता अरमान की गयी जान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (परवेज आलम – ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी थाना फ़रधान की लापरवाही से 19 /08 /2021 से लापता अरमान की गयी जान
घटना ग्राम लालपुर पेट्रोल टंकी राइस मिल के पास गन्ने के खेत में मिला मर्तक का शव / परिवार वालों ने लगाया पुलिस पर आरोप मर्तक के परिवार वालों ने 19 /08 /2021 को गुमशुदा की तहरीर थाना फरधान लखीमपुर खीरी में दी और 20 /08 /2021 पुलिस ने एनसीआर दर्ज कराया और थाना पुलिस si राकेश के साथ में जाकर घर में घुसकर तोड़फोड़ की कहा कि तुम्हारा लड़का जिंदा हो या मुर्दा शाम तक आप के लड़के की बॉडी आपके घर भेज दी जाएगी उसके बाद दूसरे दिन 23 /08 /2021 को लगभग 7:30 बजे लालपुर के पास गन्ने के खेत में राइस मिल के गन्ना के खेत में मिला मर्तक का शरीर मिला तब उसने खेत के मालिक ने पुलिस को सूचना दी और थाना सीओ सिटी लखीमपुर खीरी मौके पर जांच किया और पीड़ित परिवार वालों से पूछताछ की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है कि आगे देखते है की पुलिस प्रसासन दोषियो के साथ क्या कार्यवाही करेगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |