समस्तीपुर में अपराधी हुए बेलगाम, अपराधियों ने की सुधा पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके कर्मी की गोली मारकर हत्या – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर में अपराधी हुए बेलगाम, अपराधियों ने की सुधा पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके कर्मी की गोली मारकर हत्या

1 min read
😊 Please Share This News 😊
सम्पादक मुकेश भारती

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23- अगस्त- 2021- मंगलवार


 

 समस्तीपुर में अपराधी हुए बेलगाम, अपराधियों ने की सुधा पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके कर्मी की गोली मारकर हत्या 

दलसिंहसराय में हथियारों से लैश अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सुधा डेयरी पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर सह संचालक सुनील कुमार राय व उसके कर्मी सह वाहन चालक मो0 पप्पू की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी। एनएच 28 के चकनवादा स्थित सुधा डेयरी पार्लर के डिस्ट्रीब्यूटर सह संचालक सुनील कुमार राय दलसिंहसराय अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी रामचंद्र राय के पुत्र बताए गए हैं। वहीं घटना के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे पार्लर कर्मी सह वाहन चालक दलसिंहसराय के लंगड़ा चौक निवासी मो0 मोती के पुत्र मो0 पप्पू को भी अपराधियों ने गोली मार दी, जिसकी भी इलाज के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में मौत हो गई। स्थानीय लोगों का बताना है कि तीन बाइक पर सवार दो दो की संख्या में पहुंचे कुल आधे दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाईक पर सवार होकर समस्तीपुर की ओर भाग निकले ।अपराधियों की गोली से जख्मी सुधा पार्लर डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार राय व पार्लर कर्मी सह चालक मो0 पप्पू को तत्काल स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, मगर तबतक डिस्ट्रीब्यूटर सुनील की मौत हो चुकी थी और चिकित्सक विजयंत कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्मी मो0 पप्पू का प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, मगर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। इधर हत्या के विरोध में लोगो ने एनएच 28 को जामकर जमकर विरोध जताया। आक्रोशित लोग दोषी हत्यारे अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक के शव के साथ संवाद प्रेषण तक करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी हुई थी और प्रशासन लोगो को समझाने का प्रयास कर रही थी। दोहरे हत्याकांड को लेकर तत्काल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लोग लूट की आशंका भी जता रहे हैं। घटना के वक्त संभवतः रुपये बैंक में जमा करने के लिए जाने की प्रक्रिया चलने की बात चर्चा में है, वैसे तत्काल पुलिस भी हत्या कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। घटना के बाबत पूछे जाने पर दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि दो लोगो की हत्या हुई है और तत्काल कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से जानकारी ले रहे हैं। इधर एसडीपीओ ने कहा कि जो भी दोषी अपराधी है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


मान्यवर कांशीराम इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक संजय सिंह ने दी रक्षाबंधन पर बधाई।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!