अयोध्या बीकापुर विकास खण्ड में ठीक-ठाक चल रहे हैंड पंप की बोरिंग को खराब दिखाकर रिबोर कराने का आरोप – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या बीकापुर विकास खण्ड में ठीक-ठाक चल रहे हैंड पंप की बोरिंग को खराब दिखाकर रिबोर कराने का आरोप

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – अगस्त- 2021- बुधवार


            अयोध्या बीकापुर विकास खण्ड में ठीक-ठाक चल रहे हैंड पंप की बोरिंग को खराब दिखाकर रिबोर कराने का आरोप
बीकापुर विकास खण्ड में ठीक-ठाक चल रहे हैंड पंप की बोरिंग को खराब दिखाकर रिबोर कराने का आरोप अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के मीतनपुर के राजस्व गांव अमौनी मे व भीखीपुर झलिहा गाव के काली माता के चौरा के पास लगा सरकारी नल जो ठीक ठाक चल रहा था। स्वच्छ पानी भी दे रहा था। बीते शुक्रवार शनिवार को दोनों इंडिया मार्का टू नल को नियम विरुद्ध खराब दिखाकर रिबोर करा दिया। जिसकी शिकायत उक्त ग्राम सभा के निवासी कमलेश बर्मा, हरिराम बर्मा , बीरबली यादव, राम अजोर बर्मा, गीता देवी, शिबू, ग्राम पंचायत सदस्य खुशीराम वर्मा, अशोक सिंह आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं डीपीआरओ ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर किया है। आरोप है कि सरकारी धन का बंदरबांट करने की लालच में ठीक-ठाक चल रहे इंडिया मार्का नल की बोरिंग को खराब दिखा कर रिबोर करा दिया है। प्रकरण की जांच कराकर भुगतान की धनराशि पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। पता चला है कि बचाव के लिए ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवा कर अधिकारियों को गुमराह करने की जुगत लगाई जा रही है। इस बाबत पूछने पर विभाग के जेई सचिन पटेल ने जानकारी से इनकार किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!