Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में शिक्षक दिवस के अवसर पर महान शिक्षाविद् एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल एवं सभी शिक्षकों ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। गोष्ठी में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० सुभाष चन्द्रा ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका व्यक्तित्व बहुयामी था। डा० राधाकृष्णन ने प्रख्यात शिक्षाविद् एवं महान दार्शनिक के रूप में भारतीय संस्कृति एवं संस्कृतिक मूल्यों को सरल ढंग से प्रस्तुत कर विश्वव्यापी बनाया।

उनके लोकहित कार्य आज भी सामासिक अर्थ संदर्भों में प्रासंगिक है। प्रो० नीलम त्रिवेदी, प्रो० विशाल द्विवेदी एवं प्रो० एस०के० पाण्डेय ने राधाकृष्णन के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने कहा कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारतीय दर्शन, धर्म और संस्कृति के उच्च कोटि के विद्वान थे। उनके कार्यों एवं शैक्षिक योगदानों के कारण भारत सरकार ने 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। डा० राधाकृष्णन के जन्म दिन 05 सितम्बर को पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। विचार गोष्ठी के पश्चात् प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!