संतकबीरनगर खलीलाबाद प्रमुख पति ने लेखाकार को बंधक बना कर पीटा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

संतकबीरनगर खलीलाबाद प्रमुख पति ने लेखाकार को बंधक बना कर पीटा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
: ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 26 – अगस्त- 2021- गुरूवार


                                           संतकबीरनगर खलीलाबाद प्रमुख पति ने लेखाकार को बंधक बना कर पीटा

संतकबीरनगर: खलीलाबाद प्रमुख पति ने लेखाकार को बंधक बना कर पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज संतकबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खलीलाबाद ब्लॉक प्रमुख के पति ने लेखाकार को अपने आवास पर बुलाकर सहयोगियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। आरोप है कि उसे मारपीटा और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। करीब दो घंटे बाद जानमाल की धमकी देते हुए उसे मुक्त कर दिया। बुधवार को पुलिस ने प्रमुख पति समेत चार लोगों के खिलाफ बंधक बनाने, मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। विकास खंड खलीलाबाद में तैनात लेखाकार राम विलास का आरोप है कि वह 21 अगस्त को कार्यालय में बैठ कर अपने पटल से संबंधित कार्य कर रहे थे। उसी दौरान ब्लॉक प्रमुख के पति नित्यानद ने उसे फोन किया। ग्राम पंचायतों में तैनात होने वाले सचिवों के ग्राम पंचायत के आवंटन के बारे में जानकारी मांगी। उनके पटल से संबंघित प्रकरण नहीं था। इसीलिए वह जानकारी देने में अनभिज्ञता जता दिए।आरोप है कि उसी के कारण प्रमुख पति आग बबूला हो गए और अपशब्द कहने लगे। जिसके कारण वह फोन काट दिए। बाद में उनके नजदीकी व्यक्ति के फोन से कॉल आया और बताया कि प्रमुख के पति अपने आवास पर उसे बुला रहे है।ऐसी सूचना पर वह अपने एक सहयोगी के साथ प्रमुख के आवास पर गए। आरोप है कि वहां पहुंचते ही प्रमुख पति ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया और दो थप्पड़ मारा। साथ में उनके दो सहयोगी महेंद्र पांडेय और अनिल कुमार पांडेय एवं ग्राम प्रधान कौवाटार ने जाति शब्दों से अपमानित किया। लेखाकार ने साजिश के तहत दर्ज कराया झूठा मुकदमा: प्रमुख पति आरोप है कि उसे बुरी तरह से मारते-पीटते हुए बंधक बना लिया। वह दो घंटे तक बंधक के रूप में रहा। दो घंटे के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसे मुक्त कर दिया। इस घटना से वह काफी भयभीत है और शासकीय कार्य करने में असमर्थ है। प्रमुख पति नित्यानंद प्राथमिक विद्यालय लढ़या में अध्यापक है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि प्रमुख पति नित्यानंद समेत अन्य के खिलाफ बंधक बना कर मारने-पीटने, जानमाल की धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा। आगे उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।प्रमुख पति नित्यानंद ने बताया कि प्रमुख प्रमिला देवी की तरफ से कई बार लेखाकार से सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गई, लेकिन उन्हें जानकारी नही दी गई। लेखाकार और बीडीओ के जरिए कई प्रधानों व बीडीसी को अपमानित किया गया। जिस काम के बारे में प्रधान और बीडीसी बात किए,उसमें पैसे की मांग की गई। प्रमुख के बुलाने पर लेखकार अनसुना कर देते थे। इसकी शिकायत प्रमुख की ओर से ग्राम्य विकास मंत्री से की गई थी। मंत्री ने सीडीओ से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराने का कहा। इसी से खार खाए लेखकार के जरिए बंधक बनाकर मारने-पीटने का झूठा आरोप मढा गया। लेखाकार खुद उनके घर आए और उन्हें अपशब्द कहते हुए झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दिए। पुलिस की जांच में सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!