सिद्धार्थनगर गांव ब्लॉक खुनीयाव में कुक्कुट पालन कर रहे अवध राम की लगभग 200 मुर्गियां बाढ़ के कारण मर गई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
सिद्धार्थनगर : (मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 26 – अगस्त- 2021- गुरूवार
सिद्धार्थनगर गांव ब्लॉक खुनीयाव में कुक्कुट पालन कर रहे अवध राम की लगभग 200 मुर्गियां बाढ़ के कारण मर गई
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत बगहवा गांव ब्लॉक खुनीयाव में कुक्कुट पालन कर रहे अवध राम की लगभग 200 मुर्गियां बाढ़ के कारण मर गई। अवध राम द्वारा बंधे और नदी के परिक्षेत्र में मुर्गी पालन और मछली पालन का व्यवसाय किया जा रहा था 200 SDM डुमरियागंज का कहना है कि मुर्गियों की क्षति के मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही समस्त गांव वालों को अवगत कराया गया है कि जितनी फसल बर्बाद होगी उसका मुआवजा अति शीघ्र दिया जाएगा ।मौके पर SDM डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार ,लेखपाल ,कोटेदार ,और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |