फिरोजाबाद अपराधी महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी को एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
फिरोजाबाद : (आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 26 – अगस्त- 2021- गुरूवार
फिरोजाबाद अपराधी महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी को एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार
थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी को एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार । अभियुक्त थाना नसीरपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है जिस पर करीब दर्जनों मुकदमे हैं पंजीकृत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान दिनांक 26-08-2021 को डाहिनी पुलिया से समय करीब 08.50 बजे सुबह अभि0 महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी पुत्र सलेटी निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद को 01अदद तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर व चोरी की एक एपाचे मोटर साइकिल रंग सफेद यूपी0 83 ए एच 0077 चैसिस न0 MD634BE44J2F08398 इंजन न0 BE4FJ2108128 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 लूट,हत्या,डकैती तथा गैंगस्टर के कई मामलों में वांछित चल रहा है तथा थाना नसीरपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है व थाना नसीरपुर के 307 भादवि के अभियोगों में फरार चल रहा है। तमंचा व चोरी के सामान की बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 537/21/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी,411/414/420 व मु0अ0स0- 538/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभि0 को जेल भेजा रहा है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-1-महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी पुत्र सलेटी निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद । बरामदगीः-1-एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद यूपी 83 एएच 0077 ।2-एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस । गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0स0 21/15 धारा 363/366/376 भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 2. मु0अ0स0-158/15 धारा 174ए भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 3. मु0अ0स0-184/17 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना नसीरपुर फि0बाद 4. मु0अ0स0-47/17 धारा 147/148/149/307/452/323/504/506 भादवि थाना नगला खंगर जिला फि0बाद 5. मु0अ0स0-35/17 धारा 302 भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 6. मु0अ0स0-41/19 धारा 395/412 भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 7. मु0अ0स0-66/19 धारा 394/411/414 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 8. मु0अ0स0-93/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 9. मु0अ0स0-88/21 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद 10. मु0अ0स0-94/21 धारा 147/148/149/307/506 भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–1. प्र0नि0 छत्रपाल सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।2. उ0नि0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।3. का0 973 सत्यपाल थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।4. का0 920 संदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद । 5. एचजी 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।6. है0का0 चालक हरवेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |