अयोध्या जिले में पहली बार भारत के सर्वोच्च नागरिक व महामाहिम राष्ट्रपति ने पहुंच कर हनुमानगढ़ी और राम लला का किया दर्शन पूजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या जिले में पहली बार भारत के सर्वोच्च नागरिक व महामाहिम राष्ट्रपति ने पहुंच कर हनुमानगढ़ी और राम लला का किया दर्शन पूजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 30 – अगस्त- 2021- सोमवार


अयोध्या जिले में पहली बार भारत के सर्वोच्च नागरिक व महामाहिम राष्ट्रपति ने पहुंच कर हनुमानगढ़ी और राम लला का किया दर्शन पूजन

अयोध्या जिले में पहली बार भारत के सर्वोच्च नागरिक व महामाहिम राष्ट्रपति ने अयोध्या पहुंच कर हनुमानगढ़ी और राम लला का किया दर्शन पूजन।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जकड़ी रही अयोध्या।महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर रामायण कॉन्क्लेव के शुभारंभ के साथ तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रामनगरी अयोध्या पहुंचे। पहुचने से पूर्व रेलवे स्टेशन पर मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने अंग वस्त्र भेंट कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का राम नगरी में स्वागत किया राष्ट्रपति ने स्वागत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी गणमान्य व विशिष्ठ व्यक्तियों से मुलाकात की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या के राम कथा पार्क में 65 दिनों तक चलने वाले रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 29 अगस्त से शुरू होकर 1 नवंबर तक चलेगा।जिसमें भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों को सांस्कृतिक मंच के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। अयोध्या के राम कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सविता कोविंद , प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम , पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ अयोध्या शहर से जुड़ी विकास की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर अयोध्या पर आधारित पोस्टल का शुभारंभ भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद का प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने परंपरागत रूप से स्वागत किया। इस मौके पर प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने सबरी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रमों की कड़ी में रामायण कॉन्क्लेव के थीम सॉन्ग को भी प्रस्तुत किया गया जिसे मालिनी अवस्थी ने आवाज दी है।बिना राम के अयोध्या का अस्तित्व नहीं।रामायण कॉन्क्लेव के शुभारंभ के मौके पर मंच पर मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी कड़ी में अध्यक्षीय संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामायण कॉन्क्लेव योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इस योजना में शामिल सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामायण की चौपाइयां पढ़ते हुए अयोध्या के महत्व को बताया। अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामायण की पंक्तियां संसार रूपी पक्षी को उड़ा देती है। बिना राम के अयोध्या की परिकल्पना नहीं की जा सकती। अयोध्या के कण-कण में राम बसते हैं। श्री रामचरित मानस हमारे जीवन का आधार है। रामायण में लिखी पंक्तियां व्यक्ति के जीवन को सन्मार्ग की ओर ले जाती हैं। जिस प्रकार से रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है निश्चित रूप से आम जनमानस के बीच रामायण को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सकेगा। मैं इस आयोजन के लिए प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं। राष्ट्रपति ने परिवार के साथ हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंजबली जी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। हनुमानगढ़ी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचे और रामलला का आशीर्वाद लिया , इसके साथ ही उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष के वृक्ष का पौधरोपण कर राम मंदिर निर्माण कार्य प्रक्रिया की जानकारी लिया स्थानीय मीडिया को रखा गया कार्यक्रम से दूर।राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किये गये थे, किसी भी बाहरी व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुये जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। किसी भी प्रकार की चूक न होने पाये। राष्ट्रपति के आगमन से अयोध्या किले के रूप में तब्दील हो गई थी । लोगों को अपने घरों से निकलने से रोक दिया गया था। सुबह 11 बजे के बाद से अयोध्या जाम हो गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो इसलिए स्थानीय मीडिया को भी कार्यक्रम के कवरेज करने से दूर कर दिया गया था। जिससे पत्रकारों में रोष भी देखा गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!