मैनपुरी सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, छह यात्री हुए घायल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, छह यात्री हुए घायल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मैनपुरी : ( अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार


                         मैनपुरी सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, छह यात्री हुए घायल

 

 

सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, छह यात्री हुए घायल यात्रियों ने बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। मैनपुरी जिले के कुसमरा क्षेत्र में सोमवार की दोपहर निजी बस अनियंत्रित होकर महाबोधि कॉलेज के सामने सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल हो गए, वहीं 10 यात्रियों को मामूली चोट लगी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे मैनपुरी से सवारियां लेकर निजी बस कुसमरा जा रही थी। बस जब महाबोधि कॉलेज के सामने पहुंची, तभी बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई राहगीरों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छह घायलों को अस्पताल भिजवाया। चालक बस को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। ये यात्री हुए घायल बस में सवार रूपा पत्नी अजय निवासी जसमैढ़ी थाना सौंरिख जिला कन्नौज, रामगोपाल पुत्र जोधा लाल निवासी सकरा थाना किशनी, रीना पत्नी अतुल सिंह निवासी इलाबांस थाना एलाऊ, कैलाशी पत्नी रामरतन निवासी नगला भज्ज थाना एलाऊ, अजय कुमार, अंजनी पत्नी हरीशंकर निवासी सौंरिख जिला कन्नौज घायल हैं। इन्हें किशनी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। चालक तेजी से चला रहा था बस घायलों के अनुसार चालक कुसमरा जल्दी पहुंचने के चक्कर में तेजी से बस चला रहा था। कुसमरा से लगभग दो किलोमीटर पहले अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। चालक के नियंत्रण खोते ही बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!