गोंडा अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में जुटी राजस्व, स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग की टीमें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार
गोंडा अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में जुटी राजस्व, स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग की टीमें
अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में जुटी राजस्व, स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग की टीमें एडीएम ने नवाबगंज में बाढ़ प्रभावितों को बांटे तिरपाल, लिया जायजा एसडीएम सदर ने तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा एडीएम राकेश सिंह द्वारा अतिवृष्टि के कारण तहसील तरबगंज अन्तर्गत कटान से प्रभावित व मेरुण्ड ग्राम जैतपुर, साकी पुर, दत्तनगर, तुलसीपुर मांझा, चैखडिया एवं खेमपुर ग्राम का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ के ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों से मिलकर बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित तहसीलदार, राजस्व निरिक्षक व लेखपालांे को निर्देशित की गया कि अधिकतर ग्रामांे में कम पानी है किन्तु मार्ग में 01 फुट व उससे ज्यादा पानी है वहाँ नाव नहीं लग सकती है, वहाँ बल्ली लगाकर रस्सी से मार्गो को चिन्हित कर दें जिससे लोग गहरे पानी मंे न जाये। इसके अतिरिक्त राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मेरुण्ड ग्रामों में जाकर देखंे यदि कोई भी व्यक्ति घर से पानी के कारण शिफ्ट हुआ है तो उसे उचित सहायता दें। उनके द्वारा ग्राम दत्तनगर में 30 ग्रामवासियो को तिरपाल का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर से दवाओं के वितरण व पशु चिकित्साधिकारी से पशुओं के वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली गयी ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण कराया गया है। एडीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम में कितने पशु हैं, उनका विवरण व कितने पशुओं को टीका लगा है, इसका विवरण रखें। क्लोरीन की टेबलेट वितरण करने को भी कहा गया। इसके अतिरिक्त पटपरगंज बाढ़ चैकी के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिया कि तत्काल विद्युत की व्यवस्था करें था राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान बाढ़ की स्थिति सामान्य पाई गई और इस पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सूरज पटेल द्वारा बिसुही नदी में रिवर्स फ्लो के कारण तहसील सदर के विकासखण्ड रूपईडीह व इटियाथोक के बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। जिले में अतिवृष्टि के कारण सदर तहसील व तरबगंज तहसील में जलमगग्नता की स्थिति उत्पन्न हुई है। राहत व बचाव कार्य के लिए डीएम के आदेशानुसार राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायतीराज तथा पशुपालन विभाग की टीमें लगाई गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की टीम ग्रामों में मुस्तैद की गई है। एसडीएम वीर बहादुर यादव द्वारा चन्दवतपुर घाट पुल का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर आवागमन बाधित न हो इसके लिए तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कराई गई है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि अतिवृष्टि से विकासखण्ड इटियाथोक तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम बिरमापुर, अहिरनपुरवा, तेलियानी उपाध्याय, तेलियानी कानूनगो एवं इटियाथोक का नसीमाबाद मजरा। प्रभावित हुए हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड रूपईडीह तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम वीरपुरभोज, भुड़कुड़ी, भोलाजोत, भुलईडीह, गौनरिया, कुरासी, कमरावा, बराहेमा, बभनी सराय, अनन्तपुर, नौवागांव, बड़रिया दरगाही व बैदौरा बाजार जल प्लावित हुए हैं। जबकि तहसील तरबगंज अन्तर्गत नवाबगंज के महेशपुर, दुर्गागंज, जैतपुर, दुल्लापुर, माझा राठ, चैखड़िया इन्दरपुर, तुलसीपुर माझा, शाकीपुर, गोकुला व दत्तनगर ग्राम प्रभावित हुए हैं। सभी ग्रामों में राजस्व/पंचायतीराज/स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमों को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया। जनपद में स्थिति सामान्य है। डीएम ने सीडीओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर पैनी नजर रखने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में 24 घन्टे आपदा कन्ट्रोल रूम सक्रिय है।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |