गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर करंट लगने से हुई मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर करंट लगने से हुई मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
गाजियाबाद : (हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 2 – सितम्बर – 2021- बृहस्पतिवार


                           गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर करंट लगने से हुई मौत
गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर करंट लगने से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए गठित की टीम जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद घटना की निष्पक्ष जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गाजियाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति का किया गया गठन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज दिनांक 01-09-2021 को प्रातः 09:00 बजे जनपद के थाना क्षेत्र सिहानी गेट स्थित राकेश मार्ग गली नं0–3, मकान नं0- पी 88, सुशील कुमार के मकान में निर्मित दुकान के सामने टिन शेड में करंट आ जाने के कारण 05 लोगों की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में घटना का त्वरित संज्ञान लेकर मौके पर उप जिलाधिकारी सदर को भेजा गया। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अपनी आख्या दिनांक 01-09-2021 में अवगत कराया कि राकेश मार्ग गली नं0–3, मकान नं0- पी-88 सुशील कुमार के मकान में किरायेदार द्वारा परचून की दुकान में दिनांक 31-08-2021 को नया टिन शेड लगाया गया था। टिन शेड लगायें जाने के दौरान घरेलू कनेक्शन के लिए जा रहें बिजली के तार कट जाने (छिला होने) के कारण दिनांक 31-08 2021 की रात्रि एवं दिनांक 01-09-2021 को हुई मूसलाधार बारिश के कारण उसमें करंट आ गया। इस घटना का संज्ञान लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गाजियाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है, जिसमें सुनील कपूर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड एवं अवधेश कुमार साहनी उप निदेशक विद्युत सुरक्षा को सदस्य गया है। यह समिति घटना की अविलम्ब जॉच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!