गोरखपुर क्लब में ब्राह्मण सम्मेलन के लिए बसपा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
गोरखपुर : (अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 3 – सितम्बर – 2021- शुक्रवार
गोरखपुर क्लब में ब्राह्मण सम्मेलन के लिए बसपा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
चिंता: गोरखपुर क्लब में ब्राह्मण सम्मेलन के लिए बसपा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, अब तलाश रहे नई जगह दो सितंबर को बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन के लिए गोरखपुर क्लब (आशीष मैरिज हाल) में जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी है। जिला प्रशासन ने इसे बाढ़ पीड़ितों की सहायता सुरक्षित रखने के लिए हवाला देकर मना कर दिया है। प्रशासन की मनाही के बाद अब सम्मेलन के आयोजन पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि प्रशासन ने उन्हें नई जगह तलाश करने के लिए कहा है, जिसके बाद बसपा के पदाधिकारियों ने नेपाल क्लब में जाकर जगह को देखा है और इसके लिए नए सिरे से अनुमति मांगी है।बसपा के महानगर अध्यक्ष आलोक मोदी ने बताया कि गोरखपुर क्लब में ब्राह्मण सम्मेलन के लिए 19 अगस्त को ही आवेदन दिया गया था। आज जब सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तब जिला प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया है।उन्होंने बताया कि वैकल्पिक रूप से नेपाल क्लब की जगह चिन्हित की गई है। प्रशासन से अनुमति अगर मिलती है तो यहां पर ही आयोजन कराया जाएगा। बता दे कि ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |