समस्तीपुर पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – सितम्बर – 2021- शनिवार


                            समस्तीपुर पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित प्रथम पाली में मास्टर ट्रेनर एवं द्वितीय पाली में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं नामनिर्देशन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, पीजीआरओ सह अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिंहा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, ज्ञानेंद्र कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। इस बार पंचायत आम निर्वाचन में ग्राम कचहरी के पंच एवं सरपंच पद का मतदान मतपत्र – मतपेटिका की सहायता से होना है, जबकि ग्राम पंचायत लिए ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य का मतदान एम 2 वर्जन के ईवीएम से होगा। मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी प्रथम मतदान, पदाधिकारी द्वितीय मतदान, के अलावा तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3ए,पी 3 बी,पी 3 सी) रहेंगे। इस अवसर पर सभी मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्य, मतदान संचालन संबंधी जानकारी, मतदाता पर अभयाक्षेप क्षेत्र, निविदत्त मत, दृष्टिबाधित मतदाता व सिथिलांग मतदाता के मतदान संबंधी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्टेट्यूटरी पैकेट, नन स्टेच्युतरी पैकेट, थर्ड पैकेट आदि से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव एवं श्री नाथ ठाकुर ने ईवीएम संचालन एवं बैलट बॉक्स खोलने लगाने की विधि से भी सबों को अवगत कराया। वहीं दूसरी पाली में मुख्य मास्टर प्रशिक्षण में मतदान संचालन से संबंधित सभी प्रक्रिया सहित नाम निर्देशन से संबंधित जानकारी दी। जबकि अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, पीजीआरओ सह अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह आदि ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूक्ष्म पहलुओं की जानकारी दी। नोडल पदाधिकारी ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शीतापूर्ण मतदान करने के जिला के संकल्प को दोहराया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!