राजस्थान दौसा, 06 सितम्बर। जिले में पंचायतीराज चुनाव के तहत सोमवार को सम्पन्न कराये गये  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

राजस्थान दौसा, 06 सितम्बर। जिले में पंचायतीराज चुनाव के तहत सोमवार को सम्पन्न कराये गये 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
राजस्थान : ( रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – सितम्बर – 2021- मंगलवार


         राजस्थान दौसा, 06 सितम्बर। जिले में पंचायतीराज चुनाव के तहत सोमवार को सम्पन्न कराये गये 
दौसा में कांग्रेस के हीरा लाल सैनी बने जिला प्रमुख 11 प्रधान में से कांग्रेस के 10 व भाजपा का एक दौसा, 06 सितम्बर। जिले में पंचायतीराज चुनाव के तहत सोमवार को सम्पन्न कराये गये जिला प्रमुख व प्रधानों के चुनाव में जिला प्रमुख के पद पर हीरा लाल सैनी निर्वाचित हुये है। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने बताया कि जिला प्रमुख के चुनाव में तीन अभ्यार्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किये जिनमें से नामांकन वापसी के समय से पूर्व एक अभ्यार्थी हरदेव पावटा ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया गया। जिला प्रमुख पद के लिये हुये चुनाव में काग्रेस के हीरा लाल सैनी को 16 मत मिले वहीं भाजपा की नीलम गुर्जर को 13 मत मिले। इस प्रकार कांगे्रस के हीरा लाल सैनी 3 मतों से विजयी घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानों के चुनाव में पंचायत समिति नांगल राजावतान में कांग्रेस के दिनेश मीना निर्विरोध निर्वाचित हुये है। पंचायत समिति लालसोट में कांगे्रस के नाथू लाल मीना, रामगढ पचवारा से कांगे्रस की कौशल्या मीना, लवाण से कांगे्रस की बीना देवी बैरवा, दौसा से कांगे्रस के प्रहलाद नारायण मीना, सिकन्दरा से कांगे्रस के सुल्तान बैरवा, सिकराय से कांगे्रस की कमला देवी मीना, बैजूपाडा से कांग्रेस की सरोज योगी , महवा से भाजपा की गीता गुर्जर, बांदीकुई से कांग्रेस की सुनीता खुंटला तथा पंचायत समिति बसवा से कांग्रेस के सीताराम मीना प्रधान निर्वाचित किये गये है। उन्होने बताया कि जिले की सभी 11 पंचायत समिति क्षेत्रों में प्रधान पद के लिये सम्पन्न हुये चुनाव में लालसोट से कांग्रेस के नाथू लाल मीना को 15 , भाजपा के जितेन्द कुमार सैनी को 12 मत , रामगढ पचवारा में कांग्रेस की कौशल्या मीना को 11 मत व भाजपा की घीसी देवी को 6 मत, लवाण से कांग्रेस की बीना बैरवा को 11 व भाजपा की सीमा बैरवा को 4 मत, दौसा से कांग्रेस के प्रहलाद नारायण मीना 18 मत तथा भजपा की दिलबर देवी को 7 मत, सिकन्दरा से कांग्रेस के सुल्तान बैरवा को 12 मत तथा भाजपा के लक्ष्मीनाराण बैरवा को 6 मत एवं सिकराय से कांग्रेस की कमला मीना को 14 तथा भाजपा की शशि कंवर को 7 मत , बांदीकुई से कांग्रेस की सुनीता खूंटला को 14 तथा भाजपा की सावित्री गुर्जर को 5 मत, पंचायत समिति बसवा से कांग्रेस के सीताराम मीना 12 व भाजपा के शैलेन्द्र सिंह को 3 मत, पंचायत समिति महवा से भाजपा की गीता गुर्जर को 19 व कांग्रेस की पूजा गुप्ता को 14 तथा पंचायत समिति बैजूपाडा में कांग्रेस की सरोज योगी को 10 तथा भाजपा की ललिता को 6 मत मिले हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!