औरैया मुरादगंज तिराहे फफूंद में दबंगों ने दलित व्यक्ति की दुकान पर किया हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
औरैया : (जितेन्द्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – सितम्बर – 2021- मंगलवार
औरैया मुरादगंज तिराहे फफूंद में दबंगों ने दलित व्यक्ति की दुकान पर किया हमला
मुरादगंज तिराहे फफूंद में दबंगों ने दलित व्यक्ति की दुकान पर किया हमला! मुरादगंज तिराहे फफूंद दिनदहाड़े दुकानों एक दुकान को अपने निशाने पर ले लिया उस दुकान में जमकर तोडफोड की दलित दुकानदार को मारने की दी धमकी ! मुरादगंज तिराहे फफूंद में स्थित दुकान मुस्कान रोजगार सेवा केंद्र की दुकान है दलित दुकानदार का नाम अजय कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी द्वारिकापुर थाना फफूंद जनपद औरैया कम्प्यूटर मैकेनिक से लगभग 6 महा पहले कम्प्यूटर के सिस्टम को सुधर वाया था कम्प्यूटर की रैम- रौम को कम्प्यूटर में डालीं थी उस व्यक्ति ने रैम रौम खराब डाल दी जब उस व्यक्ति को रैम रौम की खराब की जानकारी दी तब उसने बोला ठीक कर देगे , आज फिर कॉल की कम्प्यूटर को ठीक कर जाओ , वो व्यक्ति कुछ देर में दो व्यक्तियों के साथ 4:30 बजे शाम को दुकान पर आता है लगभग 5 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ दोनों व्यक्तियों ने दुकानदार को जातिसूचक गालियों का प्रहार किया दुकानदार ने गालियों का विरोध किया तो कम्प्यूटर, प्रिंटर और माउस कीबोर्ड को सड़क पर फेक दिया काली पल्सर गाड़ी को उठाकर भाग गयें! दुकानदार ने 112 नम्बर पर सूचना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुचीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है न्याय के लिए तहरीर थाने में दे दी है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |