बसपा के प्रबुद्वजनो की संगोष्ठी बैठक में छलका राम अचल राजभर व लालजी वर्मा का दर्द कहा हमने पूरी जिंदगी पार्टी के लिए समर्पित कर दी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बसपा के प्रबुद्वजनो की संगोष्ठी बैठक में छलका राम अचल राजभर व लालजी वर्मा का दर्द कहा हमने पूरी जिंदगी पार्टी के लिए समर्पित कर दी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – सितम्बर – 2021- मंगलवार


बसपा के प्रबुद्वजनो की संगोष्ठी बैठक में छलका राम अचल राजभर व लालजी वर्मा का दर्द कहा हमने पूरी जिंदगी पार्टी के लिए समर्पित कर दी

बसपा के प्रबुद्वजनो की संगोष्ठी बैठक में छलका राम अचल राजभर व लालजी वर्मा का दर्द कहा हमने पूरी जिंदगी पार्टी के लिए समर्पित कर दी सपा में हो सकती है नेता द्वय की एंट्री चर्चाओं का बाजार गर्म गोसाईगंज अयोध्या अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा के रामबली इण्टर कालेज में बसपा के प्रबुद्धवर्ग जनो की रविवार को आयोजित बैठक में पहुँचे राम अचल राजभर का दर्द छलक उठा कहा कि पूरी जिंदगी हमने पार्टी को समर्पित कर दिया।पर हमको दूसरे प्रदेशों का भी कार्य करने का मौका मिला तो चुनाव के दौरान मेरी पत्नी बीमर थीं। सुबह फोन आया लखनऊ अस्पताल से कि आपकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है। लेकिन हमने अकबरपुर में दो मीटिंग करने के बाद लखनऊ गया। सायं सात बजे अस्पताल पहुँचा। उसी दौरान मेरी पत्नी की धीरे धीरे तबियत बिगड़ती गई और रात दो बजे उनकी मौत हो गयी । फिर चुनाव दौरान मेरी बेटी बीमर हुई मैंने घर के सदस्यों को भेज दिया। खुद चुनाव छोड़ कर नहीं जा पाया। मैं जेल गया ना अपने लिए न परिवार के लिए केवल बहन जी के लिए।मेरी मेहनत और इमानदारी की वजह से हमें निकालने के बाद सैकड़ों की संख्या से ज्यादा लोगों ने इस्तीफा दे दिया और जहां जहां बाहर मैंने कार्य किया वहां पर भी काफी लोगों ने इस्तीफा देने का कार्य किया।श्री राजभर का कहना था कि निकालने के पहले एक बार हम लोगों को बुलाकर बात भी बहन जी ने नहीं किया।पूर्व मंत्री लाल जी बर्मा का कहना है कि हमने बसपा पार्टी के साथ 25 वर्षो से निष्ठा एवं इमानदारी के साथ लगातार सेवा किया। तीन जून 1995 में पहली बार बसपा सरकार बनी और बहन जी मुख्यमंत्री बनी और 3 जून 2021 में बिना बताये हमे पार्टी से निकाल दिया।अब हम लोगों ने निर्णय लिया है कि बसपा में रहना भी नहीं है।पिछड़े गरीब मजलूमों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। पार्टी में कुछ लोगों के दलालों की वजह से निकाला गया। अगस्त 1980 मे पहला कदम बढाया था जिसमे तीस दिन जेल काटना पढ़ा था।जिसमें देश व समाज हित में कार्य किया था। प्रदेश में अनेक पार्टियाँ हैं जिसका सबको नाम याद रखना आसान नहीं है। इसी बीच जनता से पूंछने पर सपा कि तरफ जाने का इसारा था।और राजभर जी पांच बार बिधायक हुये थे । हम तीन बार टाण्डा से बिधायक थे और एक बार कटेहरी से और किसानों के लिए चार खम्भों की लाइन का मुवावजा दिलाने का कार्य हम लोगों ने कराया था।गोसाईगंज इन्टर कालेज में जनता की लगभग पाँच हजार भीड़ देख सभी दलों में खलबली एवं धडकनें बढ़ गई।। बीकापुर ब्लाक प्रमुख व किसान समन्वय समिति की अगुवाई कर रहे किसान नेता मयाराम वर्मा ने दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव में जिताने का संकल्प लिया। कहा कि इनके बिना किसान गरीब मजदूर के हक की लड़ाई जीती नही जा सकती हैं। उक्त दोनों नेताओं की एंट्री भी सपा में होने का अंदेशा हैं। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!