समस्तीपुर जिलाधिकारी ने किया पंचायत आम निर्वाचन 2021 विधि व्यवस्था के बिंदु पर समीक्षात्मक बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 22 – सितम्बर – 2021- बुधवार ।
समस्तीपुर जिलाधिकारी ने किया पंचायत आम निर्वाचन 2021 विधि व्यवस्था के बिंदु पर समीक्षात्मक बैठक
जिलाधिकारी ने किया पंचायत आम निर्वाचन 2021 विधि व्यवस्था के बिंदु पर समीक्षात्मक बैठक।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत आम निर्वाचन 2021 विधि व्यवस्था के बिंदु पर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए। बैठक में कुल 7 एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया जो निम्नांकित है। प्रत्येक बूथ क्षेत्र में शरारती तत्वों पर 107 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जानी है। अभी तक की गई थाना वार 107 सीआरपीसी की समीक्षा, सीसीए की प्रखंडवार एवं थानावार की समीक्षा, प्रखंड वार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की गई कार्रवाई, थानावार शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन उनको जमा करने की अद्यतन स्थिति, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त भ्रमण हेतु मार्ग का चिन्हीकरण, संवेदनशील मतदान केंद्र / भवनों का चिन्हीकरण, पंचायत वार मतदान केंद्र / मतदान भवन से संबंधित विवरणी, बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बूथ में शरारती तत्वों पर 107 की कार्रवाई के लिए चिन्हित करेंगे। इसकी समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ बैठक कर करेंगे एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने स्तर से बैठक कर बाउन डाउन कराने के लिए सुनिश्चित कराएंगे। निर्देश दिया गया कि चुनाव वाले क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी को सूचित कर दें की बाउन डाउन की कार्रवाई शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित कराएंगे। अपने प्रखंड स्थित आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सही से सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही फ्लैग मार्च करवाते रहने का निर्देश दिया गया। शास्त्र और कारतूस का भी भौतिक सत्यापन जल्दी करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी लोगों को यह संदेश दे की जो अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराएंगे उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। निर्देश दिया गया कि जिन प्रखंडों / पंचायतों में संवेदनशील भवन है वहां 2 सेक्टर का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी सूची जल्द ही जिलाधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ बैठक करें एवं संवेदनशील इलाकों का रूट चार्ट जल्द बनाना सुनिश्चित कर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से एप्रूव कराकर जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। चुनाव से पूर्व जिले के सभी पदाधिकारियों की टीम उस रूट चार्ट के तहत भ्रमण करेंगे। आगामी पर्व चहल्लुम के लिए निर्देश दिया गया कि कोविड के गाईडलाईन का पालन हो यह सुनिश्चित कराएंगे। किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकले साथ ही लोगों में यह संदेश साझा करेंगे कि 144 का आदेश पहले से निर्गत है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |