मैनपुरी : आफत’ की बारिश: अलग-अलग हादसों में किशोरी समेत दो की मौत, फसलों को नुकसान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी : आफत’ की बारिश: अलग-अलग हादसों में किशोरी समेत दो की मौत, फसलों को नुकसान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी :(अवनीश कुमार -ब्यूरो रिपोर्ट )


मैनपुरी : आफत’ की बारिश: अलग-अलग हादसों में किशोरी समेत दो की मौत, फसलों को नुकसान

मैनपुरी जिले में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। शुक्रवार को देर रात बेवर और भोगांव क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते अलग-अलग गांवों में दो ग्रामीणों की मौत हो गई।मैनपुरी जिले में शुक्रवार रात को बारिश के दौरान हुए हादसों से अलग-अलग गांवों में किशोरी और युवक की मौत हो गई। पहली घटना कच्चा मकान गिरने से हुई। इसके मलबे में दबकर किशोरी की मौत हो गई। दूसरी घटना में आकाशीय बिजली ने युवक की जान ले ली। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी है। पहली घटना बेवर क्षेत्र के गांव चंदनपुर की है। गांव निवासी बृजराज सिंह की 15 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कच्चे मकान में सो रही थी। बारिश के चलते सुबह चार बजे के करीब कच्चा मकान तेज आवाज के साथ गिर गया। आवाज सुनकर बाहर छप्पर में सो रहे परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से एक घंटे में किशोरी को बाहर निकाला और बेवर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना बेवर क्षेत्र के ही गांव नगला मुरार की है। गांव निवासी 20 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रावेंद्र सिंह झोपड़ी में सो रहा था। बारिश के दौरान शनिवार को सुबह करीब सवा पांच बजे अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी। इससे विनोद की मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं में क्षेत्रीय लेखपालों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने एसडीएम को अपनी रिपोर्ट भेजी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!