समस्तीपुर :मास्टर इम्तेयाज अहमद के पुत्र ने यूपीएससी में 282 रैंक प्राप्त कर ज़िले का नाम किया रौशनलोगोंने दी बधाई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :(जकी अहमद-ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर :मास्टर इम्तेयाज अहमद के पुत्र ने यूपीएससी में 282 रैंक प्राप्त कर ज़िले का नाम किया रौशनलोगोंने दी बधाई
शहर के धरमपुर न्यू कॉलोनी निवासी शिक्षक इम्तेयाज अहमद के पुत्र अल्तमश गाजी ने यूपीएससी में 282 वां रैंक लाकर जिले के अलावा अपने खानदान का नाम रौशन किया। बताते चले की अल्तमश गाज़ी ने आईआईटी में बेहतर कामयाबी हासिल कि थी। फिर यूपीएससी की तैयारी कर पहली बार में ही अच्छे रैंक में कामयाबी हासिल कर ली। इधर इनकी कामयाबी को लेकर उनके परिवार में हर्ष व्याप्त है। अल्तमस गाज़ी को बधाई देने वालों में एडवोकेट अंजारूल हक़ सहारा, हसीब अहमद, प्रो0 शाहिद अहमद, मास्टर वली उल्लाह, मास्टर जकी उर रहमान, नजमुल इस्लाम, नौशाद अहमद, मेहमूद आलम, मास्टर कासीम सबा, ज़ाकिर अहमद, एहसानुल हक चुनने, मास्टर इस्लाम सल्फी, ताहिर अरमान, मास्टर रईस अहमद आदि का नाम शामिल है। सभी ने मुबारकबाद देते हुए उन्हें भविष्य में भी सफलता कि कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |