समस्तीपुर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 30 – सितम्बर – 2021-गुरुवार ।


                                समस्तीपुर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न,बूथ पर पिस्तौल के साथ युवक धराया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में समस्तीपुर जिले के तीन ब्लॉक में मतदान सम्पन्न हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिउतिया पर्व के उपवास के बावजूद भी महिला मतदाताओं का सभी मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी रही। ताजपुर व पूसा प्रखंड के 39 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण देर शाम तक जारी था। दरअसल, जिले के समस्तीपुर, ताजपुर व पूसा प्रखंड के 39 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा था। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के साथ जिले में शुरू हुए इस मतदान को लेकर तीनों ब्लॉक में 528 मतदान केंद्र बनाए गए थे। साथ ही मतदान के दौरान मतदाताओं को सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर, तमाम केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह जगह पुलिस बल तायनात थी। बहरहाल, इस तीनों ब्लॉक में 1193 पदों को लेकर हो रहे मतदान में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे लगी रही। वहीं पर्व के बावजूद आधी आबादी की भूमिका इन केंद्रों पर मतदान को लेकर खासा उत्साहित दिख रही थी। इतना ही नहीं पंचायत चुनाव में नौजवान के अलावा, वृद्ध एक विकलांग वोटर भी अपने मतदान का प्रयोग किया। वहीं ताजपुर प्रखंड के मानपुरा पंचायत के शादीपुर गाँव के बूथ संख्या 43 पर एक युवक को पुलिस ने एक पिस्तौल और चार ज़िंदा कारतूस के साथ दबोचा लिया जिसकी पहचान उसी गाँव के विनय कुमार सिंह के रूप में किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!