अयोध्या झारखण्ड से भटकते हुए अयोध्या पहुँची युवती
1 min read
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।
अयोध्या झारखण्ड से भटकते हुए अयोध्या पहुँची युवती
झारखण्ड से भटकते हुए अयोध्या पहुँची युवती ,जिसे तत्काल पुलिस द्वारा खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया,अयोध्या पुलिस का यह कार्य सराहनीय व प्रसंसनीय रहा बीते दिन नयाघाट चौकी के पास एक 15 वर्षीय युवती रोते हुए मिली, युवती को चौकी पर बुलाकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम खुशी कुमारी पुत्री विनय सिंह निवासी ग्राम धकचा पोस्ट-पचमो थाना-हरिहरगंज जनपद पलामू झारखंड बताया था। काफी मेहनत के बाद युवती के परिजनों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने में सफल हो सके। हरियाणा पुलिस के सिपाही अमर सिंह द्वारा चलाये जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप Missing Children India माध्यम से जानकारी प्राप्त किया। परिजनों की तलाश करने में राँची के निवासी ‘लापता हेल्प डेस्क’ समूह के संस्थापक मुन्नू शर्मा ने सहयोग किया। उक्त युवती को थाना कोतवाली अयोध्या में नियुक्त महिला आरक्षी अर्चना को देखरेख में सुपुर्द किया गया था। सुबह युवती के परिजन खुशी के पिता विनय कुमार सिंह पुत्र नरेश सिंह व ग्राम प्रधान जुगेर सिंह पुत्र आस नारायण सिंह ट्रैन पकड़कर अयोध्या आये। पुलिस चौकी नयाघाट पर आने के बाद लडक़ी को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अयोध्या पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |