युवा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता का सराहनीय कार्य बीमार असहाय वृद्ध महिला की मदद
1 min read
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : ( अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 15 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।
युवा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता का सराहनीय कार्य बीमार असहाय वृद्ध महिला की मदद लोगों में प्रशंसा का विषय बना हुआ है सिंगाही रोड पर एक महिला जो दो दिनों से कूड़े के ढेर पर बीमार असहाय वृद्ध पड़ी हुई थी। महिला उस पर किसी की नजर नहीं पहुंची युवा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ताकी नजर पहुंचते ही महिला के पास जा पहुंचे और महिला का हालचाल लियाखाना खिलाया व महिला की हालत खराब देखते हुए। निघासन कोतवाली प्रभारी से बात कर सहयोग की बात कही और निघासन कोतवाल ने कांस्टेबल दिनेश कुमार,पोरल बैंसला व दो महिला आरक्षी सीमा खान,अर्चना विश्वकर्मा, युवा समाजसेवी प्रदीप गुप्ताने महिला को वहां से ठिलिया पर लिटाकर निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार होने के बाद डॉक्टरों ने महिला की हालत ज्यादा खराब देखते हुए जिला लखीमपुर खीरी के लिए रेफर कर दिया।युवा नेता समाजसेवी प्रदीप गुप्ता आए दिन गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |