कासगंज वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : ( रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 22 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।
कासगंज वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता
थाना सुन्नगढ़ी पुलिस व सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.10.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना सुन्नगढ़ी पुलिस व थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 117/2021 धारा 302 भादवि व मु0अ0सं0 167/21 धारा 304,504,506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त उदयवीर पुत्र रामलाल नि0 ग्राम इस्माइलपुर थाना सुन्नगढ़ी व बोबी पुत्र तालेवर नि0 म्याऊ थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार वांछित अभि0गण का विवरण-• उदयवीर पुत्र रामलाल नि0 ग्राम इस्माइलपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज • बोबी पुत्र तालेवर नि0 म्याऊ थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज । अभि0 उदयवीर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम • उ0नि0 श्री सतपाल भाटी थानाध्यक्ष सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज • है0का0 201 योगेन्द्र सिंह थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज • है0का0 459 जयदेव सिंह थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज • है0का0 चालक मुकेश कुमार थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज अभि0 बोबी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम• उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज• उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज • है0का0 चन्द्रेश कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |